बिचौलियों की दलाली के चलते किसान फसल के उचित मूल्य से महरूम: शोध दल का निष्कर्ष

Uncategorized

फर्रुखाबाद : वाणिज्य मंत्रालय के अधीन स्थापित भारतीय विदेश व्यापार संस्थान नई दिल्ली  के अध्ययन दल द्वारा तीन दिन तक जिले के ग्रामीण बाजारों के भ्रमण के उपरान्त आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि जिले के किसानों में जानकारी का आभाव व बिचौलियों की सक्रियता की वजह से उनके उत्पादों का उचित मूल्य नही मिल पा रहा है। लहसुन, आलू, टमाटर , अदरक व अन्य कृषि उत्पादों के स्थानीय मण्डियों व दिल्ली जैसे स्थानों में 5 से 10 दूना मुल्कों में अन्तर होने के सभी आश्चर्यचकित है। कायमगंज लहसुन मण्डी के भ्रमण दल ने पाया कि जो लहसुन मण्डी में 3 से 4 रुपये प्रति किलो बिक रहा था। वो दिल्ली में 25 से 30 रूपये की दर से बिक रहा है।
भ्रमण दल ने यह भी पाया कि किसानों को सरकार से आपेक्षित सहयोग सही मिल रहा है ओर न ही सरकारी स्तर पर उन्हें अपने माल को कोल्ड स्टोरेज में रखने की सुविधा प्राप्त है। एकता वेलफेयर सोसाइटी द्वारा भ्रमण दल की ग्राम मंझना का हाट बाजार, कोल्ड स्टोरेज, कायमगंज मण्डी कायमगंज का पशु बाजार, सब्जी मण्डी, गंगापार के सलेमपुर का हाट बाजार व जरदोजी मण्डी का भ्रमण कराया गया। भ्रमण दल द्वारा कायमगंज में तम्बाकू गोदामों का भी भ्रमण किया गया। भ्रमण दल ने पुनः फर्रूखाबाद आकर इस प्रकार का अध्ययन जारी रखने का वायदा किया।

एकता वेलफेयर सोसाइटी के सचिव रिजवान अली द्वारा बताया गया किया कि जो रिपोर्ट तैयार की जायेगी वो शीघ्र सरकार व जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दी जायेगी। भ्रमण दल के साथ रिजवान अली, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, हाजी शाहिद हुसैन, राजेश यादव, राजेन्द्र प्रतापसिंह, राजीव शुक्ला, डा0 शाकिर अली, मंसूरी जग परवेज खुर्शीद आलम आदि साथ रहें।

डा0 दिनाकी दास गुप्ता के नेतृत्व में विदेश व्यापार संस्थान नई दिल्ली से लक्ष्मी, रिजा बोस, भावना वर्मा, आदित्य गोयल, पल्लवी सक्सेना, कृतिका खेतवा, अवनीश माल, अश्विन कर्क, कुशल वर्मा, रमन आदि मौजूद रहे।