लोकवाणी केन्द्रों के माध्यम से राशनकार्डों का आनलाइन वितरण शुरू

Uncategorized

फर्रुखाबाद: प्रदेश सरकार द्वारा भले ही 26 योजनाओं को आन लाइन करने के निर्देश दो माह पूर्व ही दे दिये गये हों लेकिन अभी तक लोकवाणी केन्द्रों द्वारा लाख प्रयास करने के बाद भी जनपद में अधिकांश विभागों के आवेदन आन लाइन नहीं पड़ पा रहे हैं। जिलाधिकारी के विशेष प्रयास से जनपद में आन लाइन राशनकार्ड बनवाने की प्रक्रिया प्रारंभ करवा दी गयी है। जिस पर आन लाइन राशन कार्ड जनपद में पहली बार आवास विकास स्थित लोकवाणी जन सेवा केन्द्र के माध्‍यम से आवेदन करने वाले 93 आवेदकों के राशनकार्ड स्‍वीकृत हो गये हैं, व बुधवार को 29 राशन कार्ड वितरण के लिये उपलब्‍ध भी करा दिये गये।

सरकारी विभागों में तमाम योजनाओं का लाभ आम आदमी को भ्रमित करके नहीं दिया जा रहा है। जनपद में कई जरूरतमंदों को बीते लगभग एक वर्ष से राशनकार्ड नहीं बनाये जा रहे थे। लोगों को सिर्फ यह कहकर वापस किया जा रहा था कि अभी राशनकार्ड नहीं बनाये जा रहे हैं। इतना ही नही जो भी एक दो राशनकार्ड बनाये जा रहे थे उनसे भी भारी वसूली की जा रही थी। लेकिन शासन द्वारा 26 योजनाओं को आन लाइन शुरू करने के निर्देश देने के बाद राशनकार्डों के भी आन लाइन बनने की बारी आयी। राशनकार्ड बनाने में जिला पूर्ति विभाग में आने वाली उगाही की धनराशि जाते देख राशनकार्डों को पहले तो बनाने में आनाकानी की जाती रही। लेकिन लोकवाणी केन्द्र संचालकों के भारी प्रयास के चलते बुधवार को जनपद में पहली बार आन लाइन राशनकार्डों को बनाया गया। जिसके बाद लोकवाणी केन्द्रों से राशनकार्डों का वितरण शुरू हो गया। आवास विकास स्थित लोकवाणी केन्द्र से जरूरतमंद व  गरीब राशनकार्ड पाकर बहुत खुश हुए।