केजरीवाल को जनपद सीमा पर ही रोकेंगे कांग्रेसी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जाकिर हुसैन ट्रस्ट को लेकर घोटाले में घिरे देश के कानून मंत्री सलमान खुर्शीद व उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद पर चल रहे आरोपों के दौर को अब कांग्रेसी सीधा जबाव न देकर प्रतिस्पर्धा के माध्यम से अपने को सही साबित करने पर उतारू हो गये।जहां एक तरफ मंत्री द्वारा मीडिया के सवालों को घुमा फिरा कर पेश किया जा रहा है और जो तथ्य उनके द्वारा पेश किये जा रहे हैं उनका केजरीवाल द्वारा खण्डन भी हो रहा है। जिससे सलमान समर्थकों में खिसियाहट सी नजर आ रही है। 1 नवम्बर को केजरीवाल फर्रुखाबाद आने की सूचना पर कांग्रेसी उनके विरोध प्रदर्शन पर उतारू हो गये हैं।

समाजसेवी अरविंद केजरीवाल द्वारा कानून मंत्री पर दिनों दिन घोटाले को लेकर सबूत पेश करने और अनशन के माध्यम से उनके इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस खेमें में केजरीवाल के खिलाफ गुस्सा फूट रहा है। बढ़पुर स्थित एक प्रेस वार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष आफताब अहमद ने दो टूक कह दिया कि वह 1 नवम्बर को केजरीवाल के जनपद में घुसने का विरोध करेंगे। चाहें कांग्रेसियों को कुछ भी करना पड़े। एक प्रश्न के जबाव में उन्होंने यह भी कहा कि सभी कार्यकर्ता कानून के दायरे में रहकर विरोध प्रदर्शन दर्ज करायेंगे। विरोध प्रदर्शन के दौरान केजरीवाल को काले झण्डे दिखाने की बात भी जिलाध्यक्ष द्वारा कही गयी। अन्य कार्यकर्ताओं ने भी इस पर अपनी मुहर लगायी। इस दौरान प्रदीप राठौर, कौशलेन्द्र सिंह यादव लालू, दिनेश अग्निहोत्री आदि लोग मौजूद रहे।