102 साल की उम्र में भी करते हैं 3 बार सेक्स, बने दूसरे पिता

Uncategorized

हरियाणा | एक कहावत है मिर्च कितनी भी क्यों न सूख जाये पर उसकी कडवाहट नहीं जाती। कुछ ऐसा ही मामला हरियाणा में देखने को मिला यहाँ के सोनीपत जिले में 102 वर्ष की उम्र में वृद्ध पिता बना है| यह सुनने में थोडा अटपटा जरुर लगा होगा लेकिन यह सच है। रामजीत नामक वृद्ध की 52 वर्षीय पत्नी शकुंतला ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। रामजीत के इस दूसरे बच्चे का नाम रणजीत रखा गया है। करीब दो साल पहले रामजीत के पहले बेटे विक्रमजीत का जन्म हुआ था। रामजीत ने हरियाणा सरकार की वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत कार्ड भी बनवा रखा है। करीब 12 साल पहले बने इस कार्ड में रामजीत की उम्र 90 साल लिखी गई है। पेंशन के रूप में उन्हें हर माह सरकार से साढ़े सात सौ रुपए मिलते हैं। रामजीत ने जनवरी 2011 में दुनिया के सबसे ओल्डेस्ट फादर होने के बाद यह घोषणा की थी कि अब वह एक रात में दो से तीन बार सेक्स करने के अपने शौक पर संयम रखने की कोशिश करेंगे क्योंकि वे अपने बेटे विक्रमजीत की परवरिश पर ध्यान देना चाहते हैं।

जिस समय रामजीत का पहला बेटा हुआ था उस समय रामजीत ने एक वेबसाईट के साक्षात्कार में कहा था कि एक ही बच्चा अच्छा होता है लेकिन बाद में उन्होंने अपना प्लान ही बदल दिया। कुछ दिनों बाद रामजीत को लगा कि दूसरा बच्चा भी होना चाहिए और इस बारे में उन्होंने मीडिया से भी कहा। अब वह दूसरे बच्चे को जन्म देने में सफल हो गए हैं। उनका कहना है कि वह बेहद स्वस्थ महसूस करते हैं और वाइफ के साथ सेक्स लाइफ को इंज्वाय करते हैं वह हसबैंड और वाइफ के बीच रेगुलर सेक्स को मैरिज लाइफ के लिए बहुत जरूरी मानते हैं।
रामजीत हरियाणा के सोनीपत में झोपड़ी में बीवी-बच्चों के साथ रह रहे हैं और खेतों में काम करके गुजारा करते हैं, वहीं रामजीत की वाइफ शकुन्तला कहती है कि उनके पति उन्हें अभी बिल्कुल बूढ़े नहीं लगते। वह 25 साल के मर्द की तरह मुझसे प्यार कर सकते हैं और सारी रात जारी रह सकते हैं।

रामजीत का कहना है कि उनको काम करना अच्छा नहीं लगता। लेकिन चूंकि उनके बच्चे हैं इसलिए उनकी परवरिश के लिए खेतों में जाकर काम करना पड़ता हैं। रामजीत का कहना है कि वे सुबह में छह बजे उठते हैं और रोज लगभग नौ-दस घंटे काम करते हैं। वह एक सप्ताह में लगभग हजार रुपए कमा लेते हैं।

जिस समय उनका पहला बच्चा हुआ था उस समय उन्होंने कहा था कि उनको जब भी सेक्स की ईच्छा होती है, वह करते हैं। मौका मिलने पर दिन में भी सेक्स करते हैं। रामजीत का कहना है कि वह अपनी कमाई का कुछ हिस्सा सेक्स पावर बढ़ाने वाले कैप्सूल पर खर्च करते हैं। वियाग्रा खाने के बाद वह रात भर के लिए तैयार हो जाते हैं। जहां वह काम करते हैं वहां अपनी बीवी-बच्चों को ले जाते हैं। वह रसोई बनाने जैसे घरेलू और अन्य कामों में अपनी बीवी की मदद करते हैं।

इस मामले में खरखौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर हरेन्द्र कहते हैं कि मेडिकल साइंस में ऐसे मामले बहुत कम हैं, जहां इस उम्र में जाकर कोई पुरुष पिता बना हो।