बाल कल्याण समिति ने बच्ची परिजनों को सौंपी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ स्टेशन पर 9 अक्टूबर को लोगों से खाना मांगती हुई एक बालिका को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने नव जागृति सेवा संस्थान के सचिव अमित अमित सिसोदिया द्वारा बालिका को वीरावती शिशु गृह कुइयांबूट भेजा गया। पूछताछ में बालिका ने अपना नाम सानिया व निवासी गंजडुडवारा बताया।

समिति की सदस्य प्रीती वर्मा व रामशरण लाल शाक्य ने 10 अक्टूबर को गंजडुडवारा थाना में सूचना दी व अन्य लोगों से भी बालिका के सेवा संस्थान में होने की जानकारी दी। बाल कल्याण समिति का प्रयास सफल हुआ। सोमवार को सानिया की मां अपनी बच्ची को खोजती खोजती फर्रुखाबाद आ गयी। सोमवार 12 बजे सानिया की मां बला कल्याण समिति के समक्ष पेश हुई। काफी पूछताछ व जांच पड़ताल के बाद बालिका सानिया को उसकी मां को सौंप दिया। बालिका व उसकी मां मिलकर खुशी खुशी अपने घर को चले गये।