लिपिस्‍टिक का स्‍टाइल होता है महिला की पर्सनालिटी का आइना

Uncategorized

लड़कियों और महिलाओं का एक शौक होता है लिप स्टिक लगाना। लिप स्टिक से उनका चेहरा सुंदर और सेक्‍सी लगता है लेकिन क्‍या आपको पता है कि उनकी यूज की हुई लिप स्टिक को देखकर आप जान सकते हैं कि आखिर उनके मन में क्‍या चल रहा है और उनकी पर्सनालिटी कितनी डिफरेंट है।यदि आप किसी लड़की से दोस्‍ती करने जा रहे हैं और आगे चलकर उसे जीवन संगिनी बनाने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह लेख जरूर पढ़ें। इससे आप सामने वाली के व्‍यक्तित्‍व के बारे में अच्‍छी तरह अंदाजा लगा सकेंगे। बस हां आप को उससे लि‍पस्टिक का शेप पूछा पड़ेगा, जो वो इस्‍तेमाल करती है।

लड़की या महिला जो भी लिपस्टिक यूज करती हों उसकी टिप यानि प्‍वाइंट की शेप, यूजर की पर्सनालिटी को बताता है। तो आइए जानते है लिपस्टिक पर्सनालिटी के बारे में। यहां एक*एक तस्‍वीर और उसके सामने टेक्‍स्‍ट देखकर आप लि‍प स्टिक और उसे इस्‍तेमाल करने वाली लड़कियों के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं*

फ्लैट शेप- काफी स्‍ट्रॉंन्‍ग पर इमोशनल नहीं

अगर यूजर की लिप स्टिक ऊपर प्‍वाइंट से बिल्‍कुल फ्लैट है तो समझिए कि वह फीमेल खुद में काफी स्‍ट्रांग है और आम महिलाओं की तरह इमोशनल नहीं है। उनका दिमाग काफी तेज चलता है और चैलेंज लेने में वो उस्‍ताद हैं। इस तरह के लोग काफी महत्‍वकांक्षी होते है लेकिन हल्‍के से कंजरवेटिव होते है। पुराने पैटर्न को मानने में विश्‍वास रखते हैं हालांकि परिवर्तन से घबराते नहीं है। इस तरह के लोगों पर आसानी से ट्रस्‍ट किया जा सकता है क्‍योकिहर बात को छुपाना इनकी फितरत नहीं होती।

हैं*

राउंड शेप- काफी सरल स्‍वभाव

यूजर की लिप स्टिक राउंड शेप में होने का मतलब है कि वह काफी सरल स्‍वभाव की हैं उन्‍हें ज्‍यादा भागमभाग नहीं पसंद। बस लाइफ में कुछ चीजें मिल जाएं इसके बाद हाय तौबा करना इन्‍हें पसंद नहीं होता। कभी*कभी बहुत गुस्‍सा करना इनकी आदत है लेकिन यह काफी फ्लैक्‍सबल नेचर और मार्डन विचारों वाली होती हैं।

साइड कर्व और एक साइड शार्प

एक साइड कर्व और एक साइड शार्प : अगर यूजर की लिप स्टिक इस शेप की है तो समझ लीजिए कि वह लेडी लोगों का ध्‍यान आकर्षित करने में विश्‍वास नहीं रखती है। खुद को लेकर थोड़ा सेल्‍फकान्शियस है और शेड्यूल से काम करना बेहद पसंद है। इन्‍हे कई लोगों का सम्‍मान और प्‍यार, इनके अच्‍छे व्‍यवहार के कारण मिलता है। यह साज * सज्‍जा पर ज्‍यादा ध्‍यान देती हैं।