सोमवती अमावस्या पर गंगा घाट पर उमड़े श्रद्धालु, स्नान दान का चला दौर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पितृ पक्ष में पड़ने वाली सोमवती अमावस्या पर गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रविवार रात से ही शुरू हो गयी थी। सूर्योदय होते होते घाटों के दोनो तरफ स्थानार्थियों का हुजूम लग गया। श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा भाव से स्नान ध्यान, पूजा और दान कर पितरों को तृपण किया।

रविवार देर रात से ही फर्रुखाबाद जनपद के सभी मार्ग बसों, ट्रैक्टरों, बाइकों व प्राइवेट वाहनों से भर गये। रात भर चली सड़कों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु घटियाघाट, बरगदियाघाट, किला घाट, भैरों घाट पहुंचे और पूरे श्रद्धा भाव से स्नान इत्यादि कर पितरों को तर्पण किया। घाटों पर ही श्रद्धालुओं ने कथा इत्यादि का आयोजन भी कराया। पितर पक्ष में पड़ी सोमवती अमावस्या का विशेष महत्व बताया गया है। इसके चलते आस पास के सभी जनपदों से श्रद्धालु घटियाघाट पहुंचे और पुण्य कमाया। पूरा घटियाघाट श्रद्धालुओं के पहुंचने से लवालव भर गया था। बच्चे बूढ़े महिलायें सभी ने स्नान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। ब्रम्ह मुहूर्त में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की होड़ लगी रही। पुराणों के अनुसार ब्रम्ह मुहूर्त में गंगा स्नान करने से अधिक पुण्य लाभ प्राप्त होता है। इसी को ध्यान रखते हुए गंगा स्नान करने वालों में प्रातः चार बजे से लेकर 6 बजे तक तकरीबन 50 हजार श्रद्धालुओं ने घटियाघाट गंगा तट पर डुबकी लगायी। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने घटियाघाट की तरफ आने वाले चार पहिया वाहनों पर रोक लगा दी। जिन्हें घटियाघाट चौराहे से तकरीबन एक किलोमीटर दूर ही रोक दिया गया। वहां से श्रद्धालु पैदल ही घटियाघाट पहुंचे। सोमवार को पूरे दिन स्नान का दौर चलेगा।