शमसाबाद (फर्रुखाबाद): धोखाधड़ी करके अपने भाई का मकान दूसरे के नाम कर देने के बाद खरीदने वाले व्यक्ति ने मकान पर कब्जा करने को लेकर विवाद खड़ा कर दिया और अपने कुछ दबंग साथियों के साथ पहुंचकर मकान की दीवार गिरा दी। गुस्साये ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटना थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम खुड़नावैध निवासी दारा सिंह के साथ हुई। जिसके मकान को उसके सगे भाई मातादीन ने खुड़नावैध निवासी राजेश पटेल को धोखाधड़ी के साथ बेच दी। राजेश पटेल जब उस मकान पर पहुंचे तो मामले की हकीकत सामने आयी। मामला जानने के बाद भी वह दबंगई से मकान पर कब्जा करने के इरादे से दारा सिंह के मकान पर पहुंचे और उसके व उसके परिजनों के साथ जमकर मारपीट की और मकान की दीवार गिरा दी। नजारा देख रहे स्थानीय ग्रामीण उग्र हो गये और उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। जाम इतना लम्बा था कि उसमें कई अधिकारी व एम्बूलेंस भी फंसी रहीं। वहीं दारा सिंह के समर्थक आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अड़े रहे।
सूचना पर पहुंचे एसडीएम कायमगंज व पुलिस फोर्स ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। काफी मान मनौवल के बाद पुलिस ने जब आरोपी राजेश पटेल व उसके चार साथियों को हिरासत में ले लिया तब जाकर जाम खोला गया।