अग्रसेन जयंती समारोह में मनोरंजन दिवस में पूरे दिन रही मौज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के आज पांचवें दिन मनोरंजन दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी अपनी प्रतिभा से लोगों को रोमांचित किया।

मनोरंजन दिवस पर आयोजित जूनियर व सीनियर क्रिकेट फन इन रन, सुर लय ताल तम्बोला पिक अप द कैप, जोड़ी नम्बर वन व अंत्याक्षरी के कार्यक्रमों में प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सैकड़ों प्रतिभागियों ने अपनी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। तम्बोला व जोड़ी नम्बर वन कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने दर्शकों को अपनी तरफ खींचा। अंत्याक्षरी में एक दूसरे को पछाड़ने के लिए प्रतिभागियों ने पूरी ताकत झोंकी। जिसमें क्रिकेट में रचित अग्रवाल की टीम ने 200 रन बनाये व आशीष उर्फ मुन्ना की टीम को 30 रनों से पराजित कर दिया। आशीष अग्रवाल की टीम 182 रन बनाकर क्रिकेट में दूसरे स्थान पर रही। एक सप्ताह तक इस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें 15 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा व 16 अक्टूबर को  पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जायेगा।

कार्यक्रम में श्रीराम अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, लक्ष्मण प्रसाद अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।