15 दिन पूर्व गंगा में डूबे गुलफाम का शव बरामद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अमेठी निवासी मुवीन के 13 वर्षीय पुत्र गुलफाम 29 सितम्बर उस समय गंगा में डूब गया था  जब वह अपने साथियों के साथ मछली पकड़ रहा था। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से गुलफाम को ढूंढने का भी प्रयास किया था लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला था। शनिवार को गुलफाम का शव धीमरपुरा घाट पर मिल गया।

29 सितम्बर को गुलफाम दोपहर बाद अपनी बहन मुमताज व भाई अल्ताफ के अलावा दो अन्य साथियों के साथ मछली पकड़ने के लिए भैरों घाट के पीछे गया था। काफी देर यह लोग मछली पकड़ते रहे। तभी अचानक गुलफाम का पैर गहराई में चला गया। गंगा की तेज धार में गुलफाम को कई गोते लगने के बाद वह अचानक पानी में गायब हो गया था। गुलफाम के गंगा में डूबने की सूचना परिजनों को दी गयी। परिजन सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और गोताखोरों को बुलवाया। गोताखोरों ने काफी प्रयास के बाद भी गुलफाम की बरामदगी नहीं कर पायी थी। गुलफाम के न मिलने से उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। थक हारकर परिजन घर वापस हो गये थे। 15 दिन के बाद शनिवार को एक शव धीमरपुरा घाट पर मछुआरों को मिला। जिसकी जानकारी मछुआरों ने ग्राम प्रधान जमील अहमद को दी। जिसके बाद मौके पर भीड़ लग गयी। शव मिलने की सूचना गुलफाम के पिता मोवीन को दी गयी। मोवीन ने कपड़ो के आधार पर अपने पुत्र गुलफाम के रूप में शव की पहचान कर ली। शव मिलते ही गुलफाम के घर में कोहराम मच गया।