दिव्य प्रेरणा प्रकाश ज्ञान प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: खतराना स्थित ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में दिव्य प्रेरणा प्रकाश ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

आशाराम बापू द्वारा आयोजित दिव्य प्रेरणा प्रकाश ज्ञान प्रतियोगिता 2012 का आयोजन 8 अक्टूबर से चल रहा है। जिसमें पूरे जिले से 15 हजार प्रतियोगी भाग ले चुके हैं। यह प्रतियोगिता जिला स्तर से प्रारंभ होकर विश्व स्तर तक जायेगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाषचन्द्र चतुर्वेदी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों के अंदर उच्च संस्कार उत्पन्न होते हैं और उनका मानसिक विकास भी तेज होता है। इस तरह की परीक्षाओं में भाग लेने से बच्चे के अंदर छिपी हुई योग्यता निकलकर बाहर आती है। परीक्षा कार्यक्रम में दीपक, दिव्यांक, प्रियंका व संदीप ने व्यवस्था संभाली।