कायमगंज (फर्रुखाबाद) : मृत अध्यापक को जीवित दर्शाकर चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में कालेज प्रबंधक द्वारा दायर मुकदमें में न्यायालय ने डा. केएम द्विवेदी को सम्मन जारी कर 30 अक्टूबर को कोर्ट में तलब किया है।
आदर्श विद्यालय पितौरा संस्थापक व प्रबंधक हनुमान सिंह गंगवार ने अपने विद्यालय के मृत सहायक अध्यापक जवाहर लाल की पत्नी सुनीला देवी आदि के विरुद्ध धारा 420 भादवि में मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा गया है कि बीमारी के कारण जवाहर लाल ने 26 मार्च 2004 से विद्यालय आना बंद कर दिया था। उनकी 13 अक्टूबर 2008 को मृत्यु हो गयी। मृतक आश्रित में अपने पुत्र नियुक्ति कराने व अन्य लाभ के लिए सेवा अभिलेखों में उन्हें जीवित दर्शाने को उनकी पत्नी सुनीला देवी ने फर्जी व कूट रचित अभिलेख प्रस्तुत किये। इसमें उनकी मृत्यु के बाद की तिथि को डा.केएम द्विवेदी द्वारा जारी मेडीकल सर्टिफिकेट भी प्रस्तुत किया गया।
इस प्रकरण में जुडीशियल मजिस्ट्रेट ने आदेश पारित करते हुए अभियुक्त सुनीला देवी एवं डा.केएम द्विवेदी को धारा 420 भादस के विचारण के लिए समन जारी कर 30 अक्टूबर 2012 को तलब किया है।