दबंगई को लेकर युवक ने चाकू लेकर रोड पर दौड़ाया, दो हिरासत में

Uncategorized

फर्रुखाबाद: छिटपुट विवाद को लेकर मामला उस समय तूल पकड़ गया जब एक दूसरे के विरोधी आमने सामने आ गये। जिसके चलते युवक ने अपने पड़ोसी को ही भरे बाजार सड़क पर दौड़ा दिया। फिर दोनो पक्षों के कई लोगों के आ जाने पर बीबीगंज के पास महाभारत सा माहौल बन गया। मारपीट होने की सूचना मिलने पर बीबीगंज चौकी इंचार्ज सूरतराम वर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दो को हिरासत में ले लिया।

घटना थाना मऊदरवाजा क्षेत्र की है, जहां रकाबगंज निवासी धर्मेन्द्र पुत्र चन्द्रशेखर व उसके मोहल्ले का ही रहीश पुत्र ओमबख्स का आपस में काफी पुराना विवाद चल रहा है। जिसको लेकर दोनो पक्ष कई बार भिड़ चुके हैं। शुक्रवार शाम को धर्मेन्द्र बीबीगंज से चौक की तरफ आ रहा था। तभी रहीम ने उसे देख लिया। मौका पाकर रहीम ने उस पर चाकू से हमला बोला। अचानक हुए चाकू के हमले से घबराया धर्मेन्द्र भाग खड़ा हुआ। फिल्मी इस्टाइल में रहीम भरे बाजार उसे दौड़ा रहा था तब तक मामले की सूचना दोनो पक्षों के समर्थकों को हो गयी और फिर दोनो पक्षों के दो दर्जन लोग आमने सामने आ गये, फिर शुरू हुआ मारपीट का दौर। मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त दोनो पक्षों के धर्मेन्द्र व रहीम को हिरासत में लेकर थाने ले आयी।