फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने सीएम के संभावित दौरे के चलते अपने पदेन कर्मचारियों व अधिकारियों की बैठक कर उनके पेंच कसे और कहा कि बेरोजगारी व कन्या विद्याधन से सम्बंधित सभी अभिलेख पूर्ण होने चाहिए। हीला हवाली करने पर सम्बंधित अधिकारी कार्यवाही के लिए तैयार रहें।
श्री स्वामी ने कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम के दौरे को ध्यान में रखते हुए समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जनपद में कभी भी आ सकते हैं। इसके लिए कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त होनी चाहिए। शहर में चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों को सक्रियता से चेक करें। पुलिस को भी उन्होंने सख्त हिदायत दी कि किसी तरह की ढिलाई बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने सेवायोजन अधिकारी की क्लास लगाते हुए कहा कि तीन दिनों के अंदर स्वीकृत बेरोजगारी भत्ते के फार्मों का सत्यापन कराकर दें। जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल को भी निर्देशित किया कि कन्या विद्याधन के आवेदनों का सत्यापन भी शीघ्र करें और सम्बंधित लाभार्थियों के पहचान पत्र तत्काल बनाये जायें।