आज जन्मे व्यक्ति परफेक्शन की तलाश में रहने के कारण रहते हैं तनाव में

Uncategorized
आज जिनका जन्मदिन है (12.10.2012)
जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है जेएनआई  की विशेष प्रस्तुति में। यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा। पेश है दिनांक 12 अक्टूबर को जन्मे व्यक्तियों के बारे में जानकारी : अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9शुभ वर्ष : 1993,1996, 2003, 2006, 2009, 2010, 2012, 2013, 2019, 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

कैसा रहेगा यह वर्ष
जिनकी जन्म तारीख 3, 12, 21, 30 है उनके लिए यह वर्ष अति उत्तम रहेगा। आपकी पिछले समय से चली आ रही परेशानियां दूर होगी। उन्नति के मार्ग खुलेंगे। पारिवारिक मामलों में अनुकूल स्थिति पाएंगे। अविवाहित भी विवाह के बंधन में बंधने को तैयार रहें। नौकरीपेशा उन्नति पाएंगे। बेरोजगार रोजगार पाने में सफल होगे। व्यापार-व्यवसाय में सुखद-वातावरण मिलेगा। विशेष परीक्षाओं में सफलता मिलेगी। मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। शत्रु प्रभावहीन होंगे।

मूलांक 3 के प्रभाव वाले विशेष व्यक्ति
* जनरल मानेक शॉ
* औरंगजेब
* अब्राहम लिंकन
* स्वामी विवेकानंद
* डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

आज जिनका जन्मदिन है (12.10.2012)

राशिफल 10 अक्टूबर 2012 बुद्धवार

मेष राशिफल (Aries Horoscope)

आज आप सवालो के घेरे में रहेंगे इससे आप इरिटेट भी रह सकते हैं .आपका लकी रंग रॉयल ब्लू और लकी नंबर 34 है. किए गए कार्य फलीभूत होंगे। आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी। निर्णय लेने में विलंब न करें। प्रतिस्पर्धा में सफलता के योग हैं।

वृष राशिफल (Taurus Horoscope)

अपनी योग्यता को सबसे सामने लाने के लिए आज का दिन काफी लकी है . आपका लकी रंग ब्रांउन और लकी नंबर 16 है. परिवार में सुख-शांति रहेगी। महत्वपूर्ण विचार-विमर्श होंगे। आलस्य से बचकर सक्रिय हो जाना आपके लिए लाभप्रद रहेगा।

मिथुन राशिफल ( Gemini Horoscope)

आज आपके लिए बहुत ही अच्छा दिन है. आज आपको बड़ी सफलता मिल सकती है .आपका लकी रंग स्काए ब्लू और लकी नंबर 20 है. व्यापार में आने वाला बाधाएं हल होंगी। व्यर्थ भ्रम में न पड़कर स्व-विवेक से काम करें तो सफलता संभव है। खर्च की पूर्ति होगी।

कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)

आज आपके सभी समस्याओं का निदान आपके पास जरूर होगा. आपका लकी रंग लाइट गोल्डन और लकी नंबर 31 है. व्यापार अच्छा चलेगा। आर्थिक स्थिति प्रसन्नतादायी रहेगी। परिवार में संतोष रहेगा। कार्य में आ रही बाधाएं दूर होंगी। दांपत्य जीवन सुखद होगा

सिंह राशिफल (Leo Horoscope)

आज आपने आप स्वस्थ्य बनाए इसलिए आप हेल्दी खाना खाइए. आपका लकी रंग पिच और लकी नंबर 8 है. जीवनसाथी के व्यवहार में अनुकूलता रहेगी। व्यापार में अधिक लाभ प्राप्ति के योग हैं। जोखिम के कार्य से बचना चाहिए।

कन्या राशिफल ( Virgo Horoscope)

आज आपने अपने लाइफ को सकारात्मक बनाए. आपका लकी रंग डार्क सिल्वर और लकी नंबर 12 है. पुराने संबंधों में यश की वृद्धि होगी। समाज में आपके कार्य की आलोचना हो सकती है। व्यापार में हानि की आशंका है। काम में शीघ्रता नहीं करें।

तुला राशिफल (Libra Horoscope)

आप कोशिश करें कि रिलेशन मजबूत रहे . आपका लकी रंग लाइट ग्रीन और लकी नंबर 37 है. संबंधियों के कारण आपकी यश-कीर्ति बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र के नए प्रस्ताव मन में उत्साह पैदा करेंगे। खान-पान में सावधानी रखना लाभदायी होगा।

वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)

रिलेशन को स्मूथ बनाने की कोशिश कीजिए और गलफयमियों को दूर कीजिए. आपका लकी रंग येलो और लकी नंबर 19 है. कार्यस्थल पर अनुकूलता के कारण मन में प्रसन्नता रहेगी। परिचय क्षेत्र का विस्तार होगा। व्यापार में लाभकारी परिवर्तन हो सकते हैं।

धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)

आज आप अपने दोस्तों और परिवारों में आकर्षण का केन्द्र बने रहेंगे . आपका लकी रंग कोपर और लकी नंबर 33 है. मानसिक दृढ़ता से निर्णय लेकर काम करें। व्यवसाय का तनाव समाप्त हो सकेगा। समय अनुकूल है। उसका सदुपयोग करें।

मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)

आज आप अपने व्यक्तिगत संबंध और कारोबार को लेकर खेले दिमाग से निर्णय लें. आपका लकी रंग वोइलेट  और लकी नंबर 1 है. यश, मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। जीवनसाथी की भावनाओं को समझें। व्यापारिक स्थिति आशाजनक रहेगी। भेंट, उपहार मिलेगा।

कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)

आज आप साधारण जीवन को जिए और कोशिश करे की आप बहस से दूर रहें. आपका लकी रंग डार्क पिंक  और लकी नंबर 14 है. नवीन गतिविधियाँ लाभकारक रहेंगी। बुद्धि चातुर्य से अनेक कठिनाइयाँ दूर हो सकेंगी। अनावश्यक क्रोध न करें। पारिवारिक सुख व धन बढ़ेगा।

मीन राशिफल (Pisces Horoscope)

रुके हुए किसी भी काम को खत्म करने के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा है . आपका लकी रंग स्टील ग्रीन और लकी नंबर 22 है. आर्थिक निवेश लाभदायक रहेगा। धार्मिक आस्था बढ़ेगी। पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी। मित्रों के सहयोग से समस्या का समाधान हो सकेगा।