खेलकूद प्रतियोगिता में नीतू, माधुरी व कल्पना ने बाजी मारी

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : एसएनएम इंटर कालेज के मैदान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नीतू शाक्य, माधुरी व कल्पना ने प्रथम स्थान पाकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम राकेश कुमार पटेल ने आसमान में गुब्बारे छुड़ाकर किया। प्रतियोगी छात्र छात्राओं ने मार्च पास्ट कर एसडीएम को सलामी दी। मार्च पास्ट में एसएनएम इण्टर कालेज, सीपी विद्यानिकेतन, शकुन्तला देवी, कन्या विद्यापीठ, के एस आर इण्टर कालेज कम्पिल, गवर्नमेन्ट इण्टर कालेज भटासा, शास्त्री माध्यमिक विद्यालय चदुइया के अलावा क्षेत्र के कई कालेजों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

एसएनएम इण्टर कालेज के मैदान में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में वरिष्ठ बालक वर्ग की तवा फेंक प्रतियोगिता में पवन माथुर प्रथम, जोगेन्द्र सिंह द्वितीय रहे। वरिष्ठ बालिका वर्ग की तबा फेंक प्रतियोगिता में नीतू शाक्य प्रथम, नेहा यादव द्वितीय, कोकिला तृतीय तवा फेंक बालिका कनिष्ठ वर्ग में कुमारी माधुरी प्रथम, शालिनी यादव द्वितीय, तवा फेंक बालिकाए सब जूनियर में कल्पना प्रथम, ममता द्वितीय, शिखा तृतीय व पांच हजार मीटर दौड बालक वरिष्ठ वर्ग में दशरथ प्रथम, चेतन शर्मा द्वितीय व पांच हजार मीटर बालिका वरिष्ठ वर्ग की दौड़ में कुमारी नीरज कन्या विद्यापीठ प्रथम, कुमारी शिवानी व कुमारी संगीता द्वितीय, आठ सौ मीटर कनिष्ठ बालिका वर्ग की दौड़ में कुमारी मधु प्रथम, कुमारी रमीला द्वितीय, आठ सौ मीटर कनिष्ठ बालक वर्ग की दौड़ में अबसार हुसैन प्रथम, धीरेन्द्र कुमार द्वितीय रहे।

आठ सौ मीटर बालिका वरिष्ठ वर्ग की दौड़ में कुमारी शिखा पाल प्रथम, कुमारी सविता यादव द्वितीय, आठ सौ मीटर बालक वरिष्ठ वर्ग में गोविन्द कुमार प्रथम, शारिक हुसैन द्वितीय, गोला फेंक उपकनिष्ठ बालिका वर्ग में कुमारी दिपासा प्रथम, कुमारी शिखा द्वितीय, गोला फेंक बालिका वर्ग में कुमारी प्रियंका प्रथम, कुमारी श्वेता द्वितीय, गोला फेंक वरिष्ठ बालिका वर्ग में कुमारी भारती प्रथम, कुमारी संगीता द्वितीय, गोला फेंक वरिष्ठ बालक वर्ग में कृष्णकान्त दुबे प्रथम, जमाल अख्तर द्वितीय, भाला फेंक जूनियर बालिका वर्ग में कुमारी रूबी प्रथम, अरूनधती द्वितीय रही।

प्रतियोगिता में जिलाक्रीडा अधिकारी प्रभारी राकेश कुमार मिश्रा, माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मागुट के अध्यक्ष लालाराम दुबे, रस्तोगी इण्टर कालेज फर्रूखाबाद के प्रधानाचार्य संतोष त्रिपाठी को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। इस अवसर पर भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।