गवन के आरोप में फंसे जाकिर हुसैन ट्रस्ट कार्यालय में पड़े रहे ताले

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कानून मंत्री सलमान खुर्शीद व उनकी पत्नी पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद के द्वारा संचालित किये जा रहे पूर्व राष्ट्रपति डा0 जाकिर हुसैन के नाम पर चलाये जा रहे जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा विकलांगों को सुविधा मुहैया कराने के नाम पर 71 लाख से अधिक की धनराशि के घोटाले में फंसने के बाद ट्रस्ट के फर्रुखाबाद कार्यालय में ज्यादातर विभागों में ताले लटकते नजर आये।

सांसद फर्रुखाबाद व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस द्वारा अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर कराकर गरीब विकलांगों को सहायता देने के नाम पर केन्द्र सरकार से लाखों का गोलमाल का खुलासा हुआ। जिसके चलते जहां एक तरफ कांग्रेस नेताओं में मायूसी छायी हुई है, कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां उन पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहीं हैं।

वहीं केन्द्र सरकार के मंत्री के इस मामले में फंसने पर पूरे देश में सनसनी फैल गयी। जिसके चलते उनके संसदीय क्षेत्र फर्रुखाबाद के मऊदरवाजा बीबीगंज स्थित जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट पर भी ताले लटकते नजर आये। सिलाई केन्द्र, कम्प्यूटर संस्थान आदि कई कार्यालयों पर ताले लटकते मिले।