रोडवेज बस ने मारुति को ठोका, भोलेपुर फतेहगढ़ मार्ग जाम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के भोलेपुर क्रासिंग के पास रोडवेज बस व वैन की आमने सामने की भिड़न्त में वैन के परखच्चे उड़ गये व उसका ड्राइवर घायल हो गया। रोडवेज चालक बस लेकर रफूचक्कर हो गया।

दोपहर बाद कर्नलगंज चौकी के निकट रोडवेज की बस व मारुति वैन की आमने सामने की भिड़न्त हो गयी। भिडन्त इतनी तेज थी कि वैन के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये और उसे चला रहा ड्राइवर घायल हो गया। मौके पर दोनो वाहन क्षतिग्रस्त अवस्था में खड़े हो जाने से फतेहगढ़ फर्रुखाबाद मुख्य मार्ग पर लम्बा जाम लग गया। जैसे तैसे मामले को निबटाकर बस चालक मौके से चला गया और चालक भी मारुति वैन छोड़कर रफूचक्कर हो गया।