गुलाबी गैंग ने लगाया पुलिस पर हफ्ता वसूली में लाखों कमाने का आरोप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर में रोजाना हो रहीं चोरियों, लूट, हत्यायें, अवैध कब्जे, चेन स्नेचिंग, जहरखुरानियों का आतंक, सट्टा, जुआ, स्मैक, कच्ची शराब के अड्डे जैसे कारोबार पूरे शहर व गांवों में अपना जाल फैलाता जा रहा है। लेकिन पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ रखकर तमाशवीन बनी देख रही है। गुलाबी गैंग की जिला कमान्डर अंजली यादव ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि अवैध कारोबार से पुलिस प्रशासन को हफ्ते और महीने के जरिये लाखों की अवैध कमाई हो रही है। यही कारण है कि फर्रुखाबाद अवैध कारोबार का अड्डा बनकर रह गया है।

गुलाबी गैंग की जिला कमांडर अंजली यादव ने दो दर्जन महिलाओं के साथ मुख्यालय पर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि चौकी और थानों में पीड़ितों को न्याय के नाम पर केवल उत्पीड़न व अभद्रता का शिकार होना पड़ रहा है। धड़ल्ले स ेचल रहे अवैध कारोबार के चलते हमारे समाज के चाहें बुजुर्ग, युवा महिलायें, बच्चे तक इस दल दल में फंसते जा रहे हैं और अपना व अपने परिवार का जीवन बर्बाद कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन अपनी जेबें गर्म कर चैन की नींद सो रही है और केवल हफ्ता और महीना वसूलने के वक्त ही जाती है। अंजली यादव ने आरोप लगाया कि पुलिस की साठगांठ के चलते जमीनों पर अवैध कब्जे हो रहे हैं, जिससे जमीनी विवाद के चलते आए दिन हत्यायें हो रहीं हैं।

अगर पीड़ित अधिकारियों से पुलिस द्वारा हुए उत्पीड़न की शिकायत करता है तो अधिकारी पुलिस का पक्ष लेकर उनको बिना सुने हड़काकर भगा देते हैं। क्योंकि पुलिस प्रशासन अवैध कमाई के चक्कर में कानून व्यवस्था को सुधारना ही नहीं चाहती है। पुलिस अधिकारी पीड़ितों का फोन उठाने तक की जरूरत नहीं समझते है। कभी फोन उठा भी लें तो समस्या सुने बगैर फोन काट देते हैं। आज समाज के लोग गुन्डे, बदमाशों से नहीं, जितना खाकी वर्दी वालों के अत्याचार से भयभीत और परेशान है।

गुलाबी गैंग ने कहा कि अगर शीघ्र ही समस्याओं का निस्तारण व कानून व्यवस्था को न सुधारा गया तो आंदोलन करने को मजबूर होंगे व शीघ्र ही मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया जायेगा।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अंजली यादव, कविता देवी, सपना, पूनम, सरला, चन्द्रप्रभा, मुन्नी, मीरा, माया, शिवरानी, कालिन्द्री, रचना, रीता, चम्पा देवी, रामरति, रामबेटी, सुशीला, सोनी, जसोदा, सत्यवती, सरोज, दीपा, उर्मिला, माया, सारदा आदि मौजूद रहीं।