फीस बढ़ोत्तरी वापसी को लेकर छात्रों ने कुलसचिव का पुतला फूंका

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा डिग्री कालेजों में प्रवेश हेतु बढ़ाई गयी फीस को वापस करने को लेकर छात्र काफी दिनों से प्रयासरत हैं। जब उन्हें इस बावत कामयाबी मिलती नहीं दिखायी दी तो आक्रोषित छात्रों ने कुल सचिव का पुतला फूंक दिया और जमकर नारेबाजी की।

कई छात्र नेताओं के नेतृत्व में बद्री विशाल डिग्री कालेज के छात्र प्रातः कालेज परिसर में इकट्ठे हुए और फीस बढ़ोत्तरी के सम्बंध में विचार विमर्श किया गया। तभी मामले की भनक पुलिस को लग गयी और पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। छात्रों ने कुल सचिव का पुतला बनाकर बद्री विशाल डिग्री कालेज के मुख्य द्वार के सामने फूंक दिया और कुल सचिव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने कहा कि शीघ्र अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वह बड़े आंदोलन करने को वाध्य होंगे। छात्रों के साथ इस तरह का कृत्य विश्वविद्यालय को शोभा नहीं देता। कालेजों में आधे से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र पढ़ने आते हैं। जिन्हें इतनी फीस जुटाना नामुमकिन लग रहा है।

इस दौरान प्रलय प्रताप सिंह, संदीप पाण्डेय, संजय दीक्षित, शिव त्रिपाठी, अमित ठाकुर, सुमित ठाकुर, विपिन पाल के अलावा करीब दो दर्जन छात्र मौजूद रहे।