जनपद में 2300 बेरोजगारों को इसी माह मिल जायेगा भत्ता

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शासन द्वारा बेरोजगार युवक युवतियों को भत्ता देने के लिए कार्यवाही तेज कर दी गयी है। जनपद के तीन माह में जमा हुए कुल फार्मों में से 2300 को भत्ता हेतु चयनित किया गया है। जिन्हें इस माह के अंत तक भत्ता मिलने की संभावना मजबूत हो गयी है।

मुख्यमंत्री की तरफ से चलायी गयी बेरोजगारी भत्ते की पहली खेंप को बांटने के लिए रोजगार कार्यालय में लगभग सभी तैयारियां पूरी होने पर हैं। जून, जुलाई व अगस्त माह में जमा हुए कुल आवेदनों में से 2300 आवेदकों को बेरोजगारी भत्ता शासन स्तर से स्वीकृत हो चुका है।

जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने रोजगार अधिकारियों को निर्देश दिये कि अति शीघ्र स्वीकृत किये गये आवेदनों की जांच कर उनके खातों में धनराशि स्थानांतरित कर दी जाये। जिससे संभावना जतायी जा रही है कि इस माह के अंतिम सप्ताह तक धनराशि बेरोजगारों को उपलब्ध हो जायेगी।

वहीं अब तक जनपद में कुल 5783 आवेदन जमा किये गये हैं जिनमें से 3483 अभ्यर्थियों को अभी भी इंतजार करना पड़ेगा। जिनके माह अगले माह तक स्वीकृत किये जाने की उम्मीद जतायी जा रही है।

इस सम्बंध में सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि चयनित किये गये आवेदनों को जिलाधिकारी के निर्देशानुसार शीघ्र जांच कर उनके खातों में धनराशि स्थानांतरित कर दी जायेगी।