आज जन्‍मे लागों को रखना होगी दांपत्य जीवन में सतर्कता

Uncategorized

जन्मदिनकी शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है JNI की विशेष प्रस्तुति में।यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे मेंजानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा। पेश है दिनांक 8 अक्टूबर कोजन्मे व्यक्तियों के बारे में जानकारी :

दिनांक 8 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि सेसंचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होतेहैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुतशक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलबहोता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बादहासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44

शुभ वर्ष : 1971, 1980, 2006, 2008, 2015, 2024, 2042

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता

शुभ रंग :काला, गहरा नीला, जामुनी

कैसा रहेगा यह वर्ष
जिनकीजन्म तारीख 8, 17, 26 है उनके लिए यह वर्ष काफी कठिनाई भरा रहेगा।स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। पारिवारिक मामलों में सावधानी रखना होगी।व्यापार-व्यवसाय के मामलों में जुलाई तक जोखिम से बचें। नवीन कार्य योजनाओंमें संभल कर चलना होगा। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने कार्य के प्रति लापरवाहीना बरतें। आर्थिक मामलों में मिली-जुली स्थिति पाएंगे। दांपत्य जीवन मेंसतर्कता रखना होगी। विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई पर ध्यान देना होगा। शत्रुपक्ष प्रभावहीन होंगे। जुलाई के बाद स्थिति में सुधार पाएंगे।

मूलांक 8 के प्रभाव वाले विशेष व्यक्ति
* गुरु नानक
* जार्ज बर्नार्ड शॉ
* राकेश बेदी
* डिम्पल कपाडि़या
* जावेद अख्तर
* धर्मेंद्र

आज आपका दिन कैसा रहेगा। क्‍या कह रहे हैं आपके सितारे-

मेष:यदि आज आप काम में कोताही बरतेंगे तो बॉस की डांट खानी पड़ सकती है। शाम को दोस्‍तों के साथ घूमने जायें। किसी भी मामले में जोखिम मत उठायें। आज आप किसी को कोई बात समझाने में थोड़ी परेशानी महसूस करेंगे. आज आपका लकी रंग पिंक और लकी नंबर 9 है.

वृषभ: आपके लाइफपार्टनर का दिन आज काफी अच्‍छा बीतेगा। वो कई अहम निर्णय लेंगे। दूर बैठे लोगों से महत्‍वपूर्ण सूचनाएं प्राप्‍त होंगी। धन लाभ की प्रबल संभावना है। अपनी मंजिलों को अपने दिमाग में सही से बैठा लें तभी जाकर आपको मंजिले मिल सकेंगी. आज आपका लकी रंग ग्रीन और लकी नंबर 7 है.

मिथुन: आज का दिन बहुत अच्‍छा नहीं रहेगा। हालांकि नये व्‍यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जो आगे चलकर लाइफपार्टनर बन सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य का खयाल रखें। आज अगर आप अपने किसी खास को तहे दिल से कुछ समझाने की कोशिश करेंगे तो वह आपकी बात जरूर समझेंगे. आज आपका लकी रंग ब्लू और लकी नंबर 15 है.

कर्क:किसी भी महत्‍वपूर्ण काम में कोताही मत बरतें। जेब खर्च बढ़ेगा, लेकिन बिना सोचे समझे कुछ मत खरीदें। वाहन संभालकर चलायें दुर्घटना की आशंका है। जिंदगी बहुत खूबसूरत है बस थोड़ा पॉजिटिव सोचें और देखें जिंदगी आपको कितनी प्यारी चीजें देती हैं. आज आपका लकी रंग रॉयल ब्लू और लकी नंबर 3 है.

सिंह: आज का दिन रोमांस के लिए बहुत अच्‍छा है। आप किसी बात को लेकर भावुक हो सकते हैं। किसी से झगड़ा कर समय व्‍यर्थ मत करें। अगर अपने आपको परेशान करके आप किसी की मदद कर रहे हैं तो यह मत कीजिएं. पहले अपनी परेशानी का हल निकालिएं फिर दूसरे की मदद कीजिएं. आज आपका लकी रंग ब्राउन और लकी नंबर 19 है.

कन्‍या: आपकी कार्यक्षमता के मुताबिक आज आपको फल मिलेंगे। किसी से ज्‍यादा की उम्‍मीद मत करें। संबंधों में खटास आ सकती है। खुद के साथ सवाल जवाब करने से भी बहुत सारी परेशानियां हल हो सकती है. कुछ समय खुद के साथ भी निकालें. आज आपका लकी रंग मैरून और लकी नंबर 5 है.

तुला: दोस्‍तों व रिश्‍तेदारों का भरपूर सहयोग मिलेगा। परिवार को आपकी जरूरत पड़ सकती है। लाइफपार्टनर से झगड़ा हो सकता है। आप एक बार आंखे तो खोलें कोई प्यार का पूरा सागर लिए आपके लिए खड़ा है. आज आपका लकी रंग पिंक और लकी नंबर 6 है.

वृश्चिक: लोग आपसे कुछ ज्‍यादा की उम्‍मीद कर रहे हैं। आज आप जरूरत से ज्‍यादा व्‍यस्‍त रहेंगे। धन के नये स्रोत दस्‍तक दे सकते हैं। जिंदगी का नाम ही उतार-चढ़ाव है पर हमेशा इसके बुरे प्रभावों को देखने की बजाय आप इसकी सही साइड को भी देखें. आज आपका लकी रंग लाल और लकी नंबर 12 है.

धनु: गैरजिम्‍मेदाराना तरीके से व्‍यवहार मत कीजिये, अन्‍यथा किसी से बड़ा झगड़ा हो सकता है। यह समय भविष्‍य के बारे में सोचने का है। कभी किसी चीज की आदत पड़ जाएं तो छुड़ाना मुश्किल है. आज की नशे आदि का सेवन बिलकुल ना करें. आज आपका लकी रंग सफेद और लकी नंबर 4 है.

मकर: आज का दिन खुद में परिवर्तन लाने के लिए बहुत अच्‍छा है। दूसरों के लिए अच्‍छा सोचते हुए आगे बढ़ें, सफलता जरूर मिलेगी। सारे काम अपने जुनियर से करवाने की बजाय उनके रोल मॉडन बनने की कोशिश कीजिएं. आज आपका लकी रंग पर्पल  और लकी नंबर 8 है.

कुंभ: आज का दिन ठोस निर्णय लेने के लिए बहुत अच्‍छा है। कुछ मामलों में निराशा मिल सकती है, लेकिन सफलता जरूर मिलेगी। एक ब्रेक लीजिएं, शायद इससे आपकी थकान कम हो. आज आपका लकी रंग एक्वा ब्लू और लकी नंबर 11 है.

मीन: वित्‍तीय मामलों में सावधानी बरतें, हानि की आशंका है। नई नौकरी दस्‍तक दे सकती है। परिवार को आपकी जरूरत है, लिहाजा उधर भी ध्‍यान दें। आपको आज आपके काम के लिए खूब प्रशंसा मिलेगी. आज आपका लकी रंग लाइट ग्रीन और लकी नंबर 1 है.