विशेष मतदाता अभियान- सूने पड़े रहे मतदान केंद्र, न बीएलओ, न सूची, फार्म नदारद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची पुनरीक्षण के अंतर्गत रविवार को विशेष मतदाता अभियान का आयोजन किये जान के आदेश दिये गये थे। इसके लिये जनपद स्‍तर पर उपजिलाधिकारियों को नाम बढ़ाने, काटने व नाम या बूथ संशोधन के फार्म 6, 7, 8 व 8 (क) पहले ही दे दिये गये थे। बीएलओ के प्रशिक्षण के नाम पर भी बजट का जमकर बंदरबांट किया गया। इसके बावजूद अधिकांश मतदान केंद्रों पर बीएलओ नदारद रहे। जहां कही पहुंचे भी तो कहीं उनके पास वोटर लिस्‍ट नहीं थी तो कहीं नाम बढ़ाने, काटने व नाम या बूथ संशोधन के फार्म ही नहीं थे। व्‍यापक प्रचार प्रसार के अभाव में अव्‍वल तो मतदाता ही नहीं निकले, जो निकले भी वह मतदान केंद्रों से बैरंग लौट आये। सो कुछ यूं सस्‍ते में निबट गया विशेष मतदाता अभियान।

जिलाधिकारी के निर्देशन में चल रहे जनपद में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में प्रशासन का ढिलमुल रवैया साफ नजर आ रहा है। कहीं तो बीएलओ ही नहीं, कहीं बीएलओ के बैठने के लिए फर्नीचर नहीं। अधिकतर जगहों पर मतदाता सम्बंधी फार्म ही उपलब्ध नहीं हुए। सिर्फ शहरी क्षेत्र की बात करें तो बीएलओ ने फार्म न होने का रोना रोया। क्रिश्चियन इंटर कालेज के अलावा कई जगह बीएलओ ने फार्म न होने की बजह से मतदाताओं को वापस जाने की बात कही। ज्यादातर मतदाता पुनरीक्षण केन्द्र पर फार्म नम्बर 6, नया मत बनाने के लिए, फार्म नम्बर आठ संशोधन के लिए, फार्म नम्बर 001 परिचय पत्र बनाने के लिए, फार्म नम्बर 7 मत काटने के लिए प्रयोग किये जाने वाले फार्म मतदाता पुनरीक्षण केन्द्र पर उपलब्ध नहीं थे। ज्यादातर बीएलओ ने शिकायत की कि या तो उन्हें फार्म दिये ही नहीं गये और दिये गये तो दो चार ही गिनती के फार्म दिये गये। इसके अलावा कई मतदाता पुनरीक्षण केन्द्रों पर बीएलओ को जमीन पर बैठकर अपना काम निबटाना पड़ा। पूर्व आदेश के बाद भी सम्बंधित विभाग ने बीएलओ को फर्नीचर तक उपलब्ध नहीं करा पाया। जिसको देखते हुए अध्यापकों में काफी खिन्नता नजर आयी।

राजेपुर क्षेत्र में तहसीलदार व एसडीएम ने केन्द्रों का किया निरीक्षण
विकासखण्ड राजेपुर क्षेत्र में तहसीलदार श्रीराम सचान व एसडीएम ने अधिकतर बीएलओ केन्द्रों पर जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राइमरी विद्यालय कुबेरपुर में निवेदिता दीक्षित मौके पर पाईं गयीं, पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजपुर में आंगनबाड़ी कार्यकत्री गीता, सुखवीर सिंह, गलारपुर में विपिन व केपी पाण्डेय, गलारपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में रीना व सरोजनी, प्राइमरी विद्यालय तुसौर में सन्तोष कुमार, गीता देवी, खण्डौली प्राथमिक विद्यालय में कल्पना अग्निहोत्री बीएलओ ड्यूटी पर तैनात मिलीं। इस दौरान तहसीलदार व एसडीएम ने हिदायत दी कि किसी भी व्यक्ति को अपना वोट बनवाने में दिक्कत न आये। सभी बीएलओ ठीक से कार्य करें।