रसोई गैस सिलिंडरों के दाम और बढ़े

Uncategorized

गैस सिलेंडर वितरकों का कमीशन बढ़ाने के सरकार के फैसले के बाद घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम शनिवार को 11.42 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ा दिया गया। इसके साथ ही सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर का दाम दिल्ली में 410.42 रुपए हो जाएगा।

एलपीजी और महंगी हो गई है। डीलरों का कमीशन बढ़ाए जाने की वजह से एलपीजी और महंगी हो गई है। अब आपको प्रति सिलिंडर 11.42 रुपए और देने होंगे। वहीं, गैर-रियायती सिलिंडर के लिए आपको 12.47 रुपए और देने होंगे। शुक्रवार को पेट्रोलियम मंत्रालय ने रसोई गैस एजेंसी ऑपरेटर्स का कमीशन बढ़ाने का ऐलान किया था। इसी वजह से सिलिंडर के दाम में बढ़ोतरी कर दी गई है।

कमीशन से जुड़े नए आदेश के मुताबिक, प्रत्येक सिलिंडर पर अब 22.25 रुपए का कमीशन देना होगा। जबकि गैर रियायती सिलिंडर पर 23 रुपए का कमीशन होगा।
इसके पहले सरकार रियायती दर पर साल में हर परिवार को सिर्फ 6 सस्ते एलपीजी सिलिंडर ही देने की घोषणा कर चुकी है। इससे ज्यादा सिलिंडर बाजार के भाव पर खरीदने होंगे।