पूर्ति विभाग के छापे में रिफिलिंग के लिए रखे 11 सिलेण्डर बरामद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में गैस की कालाबाजारी और ऊपर से गैस सिलेण्डरों पर बढ़ाये गये दामों ने आम जनता की कमर तोड़कर रख दी है। जहां एक ओर आम आदमी को एक सिलेण्डर लेना किसी युद्ध लड़ने से कम नहीं, पहले गैस शोरूम में घंटों लाइन में लगकर पर्ची कटवाना, बाद में गोदामों पर जाकर कई घंटों तक सिलेण्डर मिलने का इंतजार करना। तब जाकर एक गैस सिलेण्डर मिल पाता है। वहीं दूसरी तरफ गैस एजेंसी मालिकों की मिलीभगत के चलते शहर में गैस की कालाबाजारी जोरों पर है। पूर्ति विभाग ने छापा मारकर 11 गैस सिलेण्डर बरामद कर लिये।

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गढ़ी मुशर्रफ खां निवासी परचून दुकानदार मुन्ने खां पुत्र शकूर खां के घर पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ छापा मारकर चार व्यावसायिक सिलेण्डर खाली, पांच घरेलू सिलेण्डर भरे, दो घरेलू सिलेण्डर खाली इण्डेन गैस के बरामद कर लिये। पूर्ति विभाग के अधिकारियों के पहुंचते ही वहां देखने वालों की काफी भीड़ जमा हो गयी। सभी सिलेण्डरों को अधिकारियों ने कब्जे में ले लिया व लालगेट स्थित नेशनल गैस एजेंसी मालिक की सुपुर्दगी में दे दिये गये।