प्रसूताओं से सौ-सौ रूपये की मांग पर फिर हंगामा

Uncategorized

सौ रूपये देने पर ही मिलती है यहां प्रसूताओं को चेक

कायमगंज(फर्रुखाबाद)- तमाम शिकायतों के बाद भी अस्पताल के कर्मचारियों पर कोई असर होता नहीं दिखायी दे रहा है। शुक्रवार को नगर के सरकारी अस्पताल में आशाओं ने जननी सुरक्षा चेकें लेने आयी प्रसूताओं से की चेकें दिलाने के नाम पर सौ सौ रूपये की मांग कर दी। आशाओं की मांग पर वहां आयी प्रसूताएं और उनके परिजनों ने इसका विरोध किया तो प्रसूताओं को चेक देने के स्थान पर आगे आने की बात कहकर घर वैरंग वापस जाने को कहा। इस पर वहां मौजूद प्रसूताएं और साथ आये परिजनों ने जमकर हंगामा काटा और मामले की शिकायत चिकित्साधीक्षक डा0 अखिलेश कुमार से की।

प्रसूताओं ने चिकित्साधीक्षक को बताया कि आशाएं प्रत्येक चेक पर सौ रूपये की मांग कर रही है। पैसे न देने पर चेक आज न देने की बात कहकर बाद में आने को कह देती है। चेक बांट रहे बाबू से मिलने तक नहीं देती है। जब इस प्रकरण में संबन्धित बाबू गिरजेश सैनी से बात की तो उन्होंने इस मामले में अनिभिज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि मुझे इस पैसों की मांग के विषय में कोई जानकारी नहीं है। अगर किसी आशा ने किसी प्रसूता से पैसे मांगे या लिये हैं तो शिकायत मिलने पर उचित कार्यवाही की जायेगी।

वहीं मामले को तूल पकडता देखकर सभी आशाएं वहां से नौ दो ग्यारह हो गयी। इस दौरान चेकें लेने आयी प्रसूताओं रजनी पत्नी बचानसिंह निवासी नगला फार्म, मौसमी पत्नी धर्मेन्द्र सिंह, प्रीती पत्नी कल्लू निवासीगण रोशनाबाद, पुष्पा देवी पत्नी अशोक, रन्नो पत्नी लालाराम, रूबी पत्नी हरीशचन्द्र निवासीगण ज्योना, देवश्री पत्नी संजय निवासी नगला सेठ, पिंकी पत्नी वीरेन्द्र सिंह निवासी साहबगंज, अनुपमा देवी पत्नी रमेश निवासी लालपुर पट्टी, रूबीना पत्नी इकबाल शेर निवासी पैथान, प्रीती पत्नी नीरज संजू देवी पत्नी दिनेश चन्द्र निवासीगण नगला नांद सहित बडी तादाद में प्रसूताएं अपने साथ हो रहे अन्याय  और लूट खसोट को वहां चीख चीखकर लोगों को बताती रहीं।