फर्रुखाबाद: मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जातीय जनगणना की विभिन्न ब्लाकों एवं नगर पंचायतों में की जा रही जनगणना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी डा0 मुथुकुमार स्वामी बी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनगणना का कार्य राष्ट्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें जो आंकड़े जनता से प्राप्त किये जाते हैं वह तमाम सरकारी योजनाओं में भविष्य में काम आयेंगे। जिससे जनगणना कार्य में लगे सुपरवाइजर एवं प्रगणक व्यवस्थित ढंग से निर्धारित प्रपत्र पर सूचना इकट्ठा करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही एवं शिथिलता बर्दास्त नहीं की जायेगी।
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन अपने अपने क्षेत्रों में उपजिलाधिकारी मानीटरिंग करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि मेरे द्वारा कभी भी आकस्मिक रूप से जनगणना काम का निरीक्षण किया जा सकता है। जिससे सभी मानीटरिंग कार्य की रिपोर्ट प्रति दिन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी आई पी पाण्डेय ने कहा कि जनगणना का कार्य व्यवस्थित ढंग से जनपद में चल रहा है। 1500 परिवारोें पर एक प्रगणक की ड्यूटी लगाई गई है। अक्टूबर में शहर एवं देहात की जनगणना समाप्त की जानी है और उसके पश्चात गांव के पंचायत घरों व स्कूलों पर जनगणना चस्पा की जानी है और उसके पश्चात यदि परिवारों की गणना में किसी को कोई आपत्ति होती है तो वह भी प्राप्त की जानी है उसके बाद जनगणना के डाटा को मुख्यालय पर भेजें।
बैठक में एसडीएम सदर एवं कायमगंज, अपर जिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।