शंखवार और पाल से खण्ड शिक्षा अधिकारी का चार्ज हटा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल ने हाथरस से स्थानांतरित होकर आये खण्ड शिक्षा अधिकारी पोप सिंह को विकासखण्ड मोहम्मदाबाद, हेमलता को नबावगंज का चार्ज सौंप दिया है। मोहम्मदाबाद में खण्ड शिक्षा अधिकारी का चार्ज संभाले उप बेसिक शिक्षा अधिकारी जगरूप सिंह शंखवार को जिला मुख्यालय पर वापस बुला लिया है। श्री शंखवार को कुछ दिन पहले नबावगंज विकासखण्ड क्षेत्र का चार्ज भी हटा दिया था। कमालगंज में खण्ड शिक्षा अधिकारी जे पी पाल को हटाकर सुमित वर्मा को राजेपुर के अतिरिक्त कमालगंज का चार्ज दिया गया है।

बताते चलें कि श्री पाल का स्थानांतरण जनपद इटावा के लिए विगत सप्ताह उप शिक्षा निदेशक ज्ञान प्रकाश सिंह के आदेश से कर दिया गया है। परन्तु अभी तक इन्हें कार्यमुक्त नहीं किया गया है। उनके पास नगर क्षेत्र फर्रुखाबाद व कमालगंज का चार्ज था।