फर्रुखाबाद: विकासखण्ड कमालगंज में सुशील यादव नाम के एक चर्चित भवन प्रभारी का एक और निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्ष रविवार को झूला खोलते ही ढह गया। इन्हीं के द्वारा बनाया गया पूर्व माध्यमिक विद्यालय बदरेपुर हाल ही में धरासाही हो चुका है।
प्राथमिक पाठशाला चौकी रघुनंदन में तैनात सुशील यादव के पास विकासखण्ड कमालगंज के लगभग डेढ़ दर्जन विद्यालय भवन निर्माणाधीन हैं। अमानक निर्माण और घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग के लिए चर्चित सुशील यादव के द्वारा बनाया जा रहा जूनियर हाईस्कूल बदरेपुर हाल ही में गिर चुका है। इनके द्वारा बनाये जा रहे ताजपुर, कमालपुर, अनबोला, चौकी रघुनंदन आदि के आधा दर्जन से अधिक अतिरिक्त कक्षा कक्ष अपूर्ण पड़े हैं। श्री यादव के ऊपर कई विद्यालयों की चाहरदीवारी निर्माण में भी अनियमितताओं की शिकायत की जा चुकी है। रविवार को प्राथमिक पाठशाला अनबोला के निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्षा कक्ष के लेंटर का झूला जैसे ही हटाया गया वह भरभराकर गिर पड़ा। समाचार लिखे जाने तक पेट्रोमैक्स और लालटेन की रोशनी में लीपापोती का प्रयास किया जा रहा है।