फर्रुखाबादः शहर कोतवाली क्षेत्र के चौक स्थित सेनापति नुक्कड़ पर बर्चस्व को लेकर दो पक्ष आपस में बीते 10 सितम्बर को भिड़ गये थे जिसमें एक युवक बबलू को गोली मारकर घायल कर दिया था। जिसका बीते 20 दिनों से लखनउ में इलाज चल रहा था। रविवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। मौत की घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं गोलीकाण्ड में कोतवाली पुलिस ने अब तक मात्र एनसीआर दर्ज करके ही मामले को ठंडे बस्ते में डाले रखा। जिससे अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गयी।
विदित हो कि शहर के मोहल्ला दरीबा पश्चिम निवासी बबलू पुत्र विद्यासागर जोशी को चौक के पास कुछ दबंग युवकों ने गोली मारकर बीते 10 सितम्बर को घायल कर दिया था। घटना के पीछे रंजिश बतायी जा रही थी। जिसके तहत नाला मछरट्टा पर अन्नू तिवारी नाम के एक युवक को तलवार मारकर घायल कर दिया गया था। जिसमें कुछ युवकों के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। उसी मामले के समझौते को लेकर 10 सितम्बर को चौक पर अनुभव शुक्ला निवासी चौक, पुष्कर अग्निहोत्री निवासी पक्कापुल, आलोक दीक्षित के अलावा अन्य कई युवक इकट्ठे हुए और अन्नू तिवारी के मामले में समझौते की बात करने के लिए बबलू के साथ कुन्दन व अन्नू आदि लोग चौक पहुंच गये। दोनो पार्टियां आमने सामने थीं। समझौते की बातचीत चल रही थी। तभी अचानक अनुभव पर फायरिंग शुरू हो गयी। आरोपी फायरिंग करके भाग गये। घायल बबलू को पुलिस द्वारा नाला मछरट्टा स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने बताया कि घायल बबलू के पैर व पेट में गोली लगी है। बबलू ने बताया था कि उसके गोली अभिनव शुक्ला, पुष्कर अग्निहोत्री, आलोक दीक्षित ने चलायी थी।
गंभीर अवस्था में बबलू को लखनउ के लिए रिफर कर दिया गया था। जिसकी रविवार को लखनउ में मौत हो गयी। वहीं पुलिस ने अब तक गोली काण्ड की घटना को मात्र एनसीआर दर्ज कर ठंडे बस्ते में डाले रखा और अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गयी।