मंच से उपेक्षा की शिकायत करने वाले सपाइयों को नरेन्द्र ने कहा दलाल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रविवार को कमालगंज स्थित बुलबुल कोल्ड स्टोरेज में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कई सपा कार्यकर्ताओं ने मंच से पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ताओं की उपेक्षा व वरिष्ठ नेताओं द्वारा उनको सम्मान न दिये जाने की सार्वजनिक रूप से शिकायत की। आलोचना से भिन्नाये सपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं के इस आचरण की निंदा की। होमगार्ड राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने तो यहां तक कह दिया कि उपेक्षा या अनादर जैसी कोई बात नहीं है, केवल लोगों की दलाली नहीं चल पा रही है। वहीं उनके सुपुत्र सचिन यादव ने तो ऐसे कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित करने तक की सलाह दे डाली।

कमालगंज में हुए सपा सम्मेलन में पहुंचे सपा नेता रंजीत चक, पुष्पेन्द्र यादव व रवीशरण यादव एडवोकेट ने जैसे ही मंच से कहा कि वह लोग बसपा सरकार में लाठियां खाते रहे केवल इस बजह से कि अपनी सरकार आने पर उन्हें पार्टी में सम्मान मिलेगा। लेकिन सपा सरकार को बने 6 माह होने के बाद भी उनकी उपेक्षा की जा रही है। सपा नेताओं के इस वयान ने सम्मेलन का मजा किरकिरा कर दिया और फिर शुरू हुआ एक दूसरे पर कटाक्ष करने का दौर।

मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं की शिकायत इस बात की है कि उनकी मन मानी या दलाली नहीं हो पा रही है। पार्टी में सम्मान सभी का सुरक्षित है। 6 महीने के कार्यकाल में जो पार्टी ने विकास कार्य किये हैं वह थोड़ा नहीं है। आने वाले 2014 तक आपको यह उत्तर प्रदेश नहीं उत्तम प्रदेश दिखेगा। पार्टी से गद्दारी करने वाले लोगों की जरूरत नहीं है। हमारे ईमानदार कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस व अधिकारी उत्पीड़न करते हैं तो उनको बख्सा नहीं जायेगा। ऐसे अधिकारी व कर्मचारी या तो जनपद छोड़कर चले जायें या समाजवादी पार्टी की नीतियों पर काम करें।

मंत्री पुत्र सचिन यादव ने कहा कि अपनी पार्टी की खामियां या बुराइयां मंच से नहीं की जातीं। अगर पार्टी में कोई गलती हो गयी है तो घर परिवार की बात है जिसे घर परिवार में ही निबटा लेना चाहिए। ऐसा करने वाले कार्यकर्ताओं को संगठन के लोगों को क्लास लेनी चाहिए और जरूरत पड़े तो ऐसे कार्यकर्ताओं को पार्टी से निकाल दिया जाना चाहिए। वहीं सचिन यादव ने भाषण के दौरान चुस्की लेते हुए कहा कि अभी पार्टी से लोकसभा चुनाव के लिए जो 19 आवेदन आये हैं वह कम हैं, पार्टी को चाहिए कि जनपद के कार्यकर्ताओं को पुनः एक मौका दिया जाना चाहिए। जिससे बचे हुए लोग भी आवेदन कर सकें।

पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने कहा कि पार्टी में रहकर पार्टी में रहकर पार्टी की बुराई नहीं करनी चाहिए। पार्टी एक परिवार होती है। अपने परिवार में रहकर पार्टी की बुराई करने वाला बफादार कार्यकर्ता नहीं हो सकता। आज वह कार्यकर्ता पीड़ित हैं जो कार्यकर्ता अपनी मनमानी करना चाहते हैं।

वहीं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर ने कहा कि ऐसे कार्यकर्ताओं को अगर दोबारा गलती की गयी तो पार्टी से निष्कासन कर दिया जायेगा।

ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी ने कहा कि लक्ष्य 2014 के लिए जनपद फर्रुखाबाद से 19 आवेदन लोकसभा चुनाव हेतु हुए हैं। हाईकमान से जिसे भी टिकट मिलेगा, पूरी ईमानदारी व मेहनत लगन के साथ जिताकर भेजेंगे। मुलायम सिंह जी को दिल्ली पहुंचाने तक पूरा प्रयास किया जायेगा। कार्यकर्ताओं का अपमान बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
सम्मेलन में अतिथि के रूप में मंत्री नरेन्द्र सिंह रहे व अध्यक्षता एमएलए जमालुद्दीन सिद्दीकी ने की। इस दौरान पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, नदीम फारुखी, विश्वास गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल यादव, सपा जिलाध्यक्ष राजकुमार राठौर, पूर्व ब्लाक प्रमुख नबाव सिंह यादव, मशरूर अहमद, नदीम फारुखी, समीर यादव, सुरेशचन्द्र, चांद खां, पूर्व विधायक अरविंद प्रताप, शिराजुल आफाक आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।