सपा सम्मेलन के बैनर से जिलाध्यक्ष की तस्वीर गायब

Uncategorized

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के जिलाध्यक्ष की तस्वीर तक सम्मेलन के बैनर पर नहीं लगायी गयी। जिससे जिलाध्यक्ष समर्थकों में रोष व्याप्त है।

नवभारत सभाभवन ठंडी सड़क पर सरकार की 6 माह की उपलब्धियों को गिनाने के लिए आयोजित कराये गये कार्यकर्ता सम्मेलन में जो बैनर हाल के अंदर लगाया गया उस पर जिलाध्यक्ष का नाम तक अंकित नहीं किया गया। व्यवस्थापकों द्वारा इस तरह का वाकया करने से सपा जिलाध्यक्ष के समर्थकों में काफी रोष व्याप्त हो गया।

प्रातः से शुरू किये गये कार्यकर्ता सम्मेलन में जनपद के दूर दराज से कार्यकर्ता सभाहाल पहुंचे जहां पार्टी पदाधिकारियों ने समाजवादी पार्टी के बैनर पर जिलाध्यक्ष की तस्वीर न देखकर काफी आश्चर्य व्यक्त किया। बैनर पर पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व मुख्य अतिथि शिवकुमार बेरिया मंत्री वस्त्र एवं रेशम उद्योग, विशिष्ट अतिथि नरेन्द्र सिंह यादव राज्य मंत्री होमगार्ड के अलावा पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत का चित्र अंकित किया गया। लेकिन समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष का कहीं नाम तक बैनर पर नहीं आया। जिससे जिलाध्यक्ष समर्थकों में काफी रोष रहा।