पंचायत भवनों में खोले जायेंगे बैंक कार्यालय: डीएम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने दो हजार से अधिक जनसंख्या वाले ग्रामों में ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए पंचायत भवनों में भी बैंक कार्यालय खोले जाने का बैंक अधिकारियों को आश्वासन दिया है। जिलाधिकारी ने बैंक अधिकारियों से कहा कि ऐसा करने से ग्रामीणों को अपना धन जमा करने व निकालने में कोई कठिनाई नहीं आयेगी।

जिलाधिकारी श्री स्वामी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय स्थाई समिति की बैठक में बैंकों की प्रगति की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने कहा कि दो हजार अधिक की आबादी वाले ग्रामों में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने हेतु ग्राम सचिवालय अथवा पंचायत सचिवालयों में अपना कार्यालय खोलें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई समस्या आये तो उसका समाधान करने के लिए सम्बंधित बैंक सीधा उनसे सम्पर्क कर सकता है। 1600 से दो हजार तक की आबादी वाले गांवों में बैंकिंग सुविधा देने के लिए शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश बैंक अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्र में तरलता अनुपात कम होने के लिए बैंक आफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, आईसीआईसीआई बैंक को कार्य में प्रगति लाने का प्रयास करें।

श्री स्वामी ने कहा कि जनपद की विभिन्न बैंकों के किसान क्रेडिट कार्ड हेतु 46441 का लक्ष्य निर्धारित है। जिसके सापेक्ष में 11 हजार 8 ही बांटे जा सके हैं। सभी बैंकें शीघ्र क्रेडिटकार्ड देने का लक्ष्य पूरा करें। जिससे किसान ऋण लेकर अपनी फसलों को समय से उत्पादित कर सकें।