फर्रुखाबाद: बीते तीन दिन पूर्व मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में संकिसा रोड पर चोरी के आरोप में पकड़े गये युवकों को भीड़ द्वारा छुड़ा लेने बाद विजय जुलूस निकाल कर खुशी का इजहार कर रहे लोगों व पुलिस पर दूसरे पक्ष द्वारा किये गये पथराव व फायरिंग की घटना ने अब राजनीतिक रुख इख्तियार कर लिया। घटना के दिन ही भाजपा के नेता प्रांशुदत्त द्विवेदी ने पहुंचकर पकड़े गये युवक सत्यनरायण के पक्ष में अधिकारियों से वार्ता की थी। शुक्रवार को भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मोहम्मदाबाद पहुंचे और सत्यनारायण के भेंट कर मामले की जांच ईमानदारी से कराने की बात कही।
भारतीय जनता पार्टी के मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी, पूर्व चेयरमैन कायमगंज मिथलेश अग्रवाल, अन्य कई भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ चोरी के आरोपी युवक सत्यनरायण के सर पर अपना राजनैतिक हाथ रखने पहुंचे। इस दौरान मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने कहा कि अगर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी न की गयी तो भाजपा आंदोलन करने पर उतारू होगी। आये दिन मोहम्मदाबाद में हो रही यह घटनायें बहुत ही अधिक निंदनीय है। उन्होंने कहा कि फर्जी मुकदमें वापस लिये जायें और दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। इस दौरान भाजपाइयों ने सीओ डीएस गर्वियाल, कोतवाल ऋषीपाल सिंह से भी मामले की जानकारी ली।