नगदी ले कर भाग रहे चोर को भीड़ ने दौड़ाकर पकड़ा, ढाईलाख बरामद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बैंक से रुपया लेकर आरहे शराब ठेका कर्मचारी की बाइक से चोरों ने रुपये निकाल लिये। पीछे आ रहे लोगों के शोर मचाने पर चोर बृंदावन गली में भागे। स्थानीय लागों के पीछा करने पर चोरों ने रुपये हवा में उछाल दिये। इस दौरान एक चोर फरार हो गया, जबकि दूसरे चोर विचित्र कुमार को लोगों ने पकड़ का पुलिस को सौंप दिया। रिपोर्ट लिखाने की नौबत आने पर मात्र दस हजार रुपये की चोरी की तहरीर दी गयी।

शुक्रवार को अपराह्न लगभग दो बजे किराना बाजार चौक स्थित अंगेजी शराब की दुकान पर कार्यरत कर्मचारी गोंविंद को दुकान मालिक आशुतोष जाटव के मित्र मुदित मिश्रा ने एक चेक देकर रुपया बैंक आफ इंडिया से कैश कराने के लिये भेजा। गोविंद पैसा लेकर वापस आ रहा था। तभी बैंक से ही पीछे लगे दो चोरों ने चौक के पास गोंविंद की डिग्गी से रुपये निकाल लिये। पीछे चल रहे लोगों ने घटना को देखकर शोर मचाया तो चोर बृंदावन गली में भागे। पीछा कर रहे लोगों को गच्चा देने के लिये चोरों ने रुपये हवा में उछाल दिये। इसी दौरान अफरातफरी में दो में से एक चोर भागने में सफल रहा। लोगों ने एक चोर विचित्र कुमार पुत्र रामप्रवेश बरुआ निवासी सुरजीपुर थाना सदर हरदोई को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। विचित्र कुमार ने बताया कि उसके साथी का नाम सत्यपाल पुत्र परशुराम निवासी ककेड़ी थाना सांडी जिला हरदोई है। उसने बताया कि वह दोनों आज ही हरदोई से यहां आये थे।

कोतवाली विजय बहादुर सिंह ने बताया कि विचित्र कुमार को दस हजार रुपये की टप्पेबाजी के आरोप में जेल भेजा जायेगा।