बैंक से रुपया लेकर निकले प्रधान की डिग्गी से पाचं लाख उड़ाये

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भारतीय स्टेट बैंक की फतेहगढ़ से रुपया लेकर निकले ग्राम प्रधान की बाइक की डिग्गी से चोरों ने पांच लाख उड़ा लिये।

शुक्रवार को दोपहर लगभग बारह बजे भारतीय स्टेट बैंक की फतेहगढ़ शाखा के अपने खाता संख्या 32001376861 से चार लाख व दूसरे खाता संख्या 30233736542 से एक लाख रुपये निकाल कर ब्लाक राजेपुर के ग्राम अलीगढ़ के ग्राम प्रधान सुनील कुमार वर्मा बैंक से बाहर आये। यहां श्री वर्मा ने पांच-पांच सौ की छह व एक-एक हजार रुपये के नोटों की दो गड्डियां अपनी बाइक संख्या यूपी 76 एच 4228 सुपर स्पलेंडर की डिग्गी में रखीं, और इसी गली में स्थित एसएल प्रजापति ड्राफ्टमैन की दुकान पर पहुंचकर अपने साथी ग्राम प्रधान रामबरन वर्मा की राइस मिल का नक्शा बनवाने के लिये पहुंचे। यहां पर बात करने के बाद जब दोनों बाहर निकले तो मोटर साइकिल की डिग्गी का ऊपर का ढकना टूटा हुआ था, व उसमें रखे रुपये गायब थे।

सुनील कुमार वर्मा ने घटना की सूचना कोतवाली फतेहगढ को दी। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक रूम सिंह यादव ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। परंतु तब तक चोर फरार हो चुके थे। घटना की एफआईआर टप्पेबाजी में दर्ज कर ली गयी है। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है।