Tuesday, March 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedकोटे के विवाद में दो पक्ष भिड़े, दिन-दहाड़े फायरिंग, तमंचों सहित तीन...

कोटे के विवाद में दो पक्ष भिड़े, दिन-दहाड़े फायरिंग, तमंचों सहित तीन गिरफ्तार

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम रुपपुर मंगलीपुर में गुरुवार को कोटे के विवाद में दिन दहाड़े कई दौर की फायरिंग हुई। दोनों ओर से आमने सामने की गोलीबारी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने मौक से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। काफी मात्रा में अवैध असलहे भी बरामद किये गये हैं।

ग्राम रुपपुर मंगलीपुर में कोटे को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा है। वर्तमान कोटेदार बलवीर ग्राम प्रधान रानी पत्नी रामकिशोर का देवर है। बलवीर के विरुद्ध राशन वितरण न करने व ग्रामीणों के राशन कार्ड अपने पास दाबे रखने के विषय में ग्रामीणों द्वारा उच्चाधिकारियों से शिकायतें भी की जा चुकी हैं। परंतु ग्राम प्रधान व कोटेदार की मिली भगत के चलते इन शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। गुरुवार को किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में फिर विवाद हो गया। विवाद में दोनों तरफ से फायरिंग की गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के गांव में पहुचंते ही उपद्रव कर रहे लोग गन्ने के खेतों में आलहों सहित दुबक गये। पुलिस दोनों पक्षों से एक एक व्यक्ति सुंदरलाल पुत्र दयाराम व दीवान पुत्र राम विलास को पकड़ कर थाने ले आयी। पुलिस के वापस लौटते ही खेतों में दुबके कोटदार समर्थक छेदालाल, प्रेमचंद्र, जयपाल, ईश्वरदयाल, सुलखान, फूलचंद्र, शिवशंकर, अनिल, देवेंद्र के अलावा दूसरे पक्ष के दयाराम, अनिल, हीरालाल, विजेंद्र के अलावा अन्य कई लोग फिर आमने सामने आ गये। एक बाद फिर  फायरिंग शुरू हो गयी। दोनों तरफ से अवैध असलहों का जमकर प्रदर्शन किया गया। इसी बीच किसी ने अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह को सूचना देदी। एएसपी की सूचना पर एक बार फिर थानाध्यक्ष मऊ दरवाजा हरपाल सिंह यादव ने गांव में दबिश दी, व फायरिंग कर रहे छेदालाल को तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments