मोहम्मदाबाद में तांडव के दौरान नरेंद्र “मिशन 2014 ” साधते रहे

Uncategorized

कायमगंज: आगामी लोकसभा चुनाव में सपा की पकड़ मजबूत बनाने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन आयोजित किया। इस सम्मेलन में कार्यकर्ताआं से अपील की गयी कि वे सभी एकजुट होकर चुनावी रणनीति को मजबूत करते हुए ग्रामीण व शहरी स्तर से सम्पर्क कार्य शुरू कर दें।

नगर के सीपी गेस्ट हाउस में आयोजित सपा सम्मेलन में बोलते हुए प्रदेश के राज्यमंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने सपा की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सपा सरकार ने प्रदेश के हित में कई योजनाएं लागू की है जिनमें बेरोजगारों को भत्ता और छात्राओं को कन्याविद्याधन आदि योजनाएं के बारे में बताया। वहीं  विधायक अजीत कुमार कठेरिया ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता आगामी लोकसभा चुनाव की पूर्व तैयारी शुरू कर दें। वे एकजुट होकर बिना किसी जातिगत भेदभाव के ग्रामीण व शहरी स्तर से सम्पर्क कार्य शुरू कर दें। उन्होेने सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई तथा कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिवारा में विकासखण्ड कार्यालय बनाये जाने की बात कही। उन्होने कहा कि क्षेत्र का समुचित विकास किया जायेगा। इसी के तहत कायमगंज से सिवारा तथा कायमगंज से सराय अगहत तक की सडकों का चौडी करण का कार्य कराया जायेगा। क्योंकि यह सडकें काफी संकरी हैं। जिससे गन्ना किसानों व अन्य वाहनों को आवागवन में भारी दिक्कत का सामना करना पडता है। ग्रामीण क्षेत्रों को रोशन करने के लिए उनके यहां स्ट्रीट लाइटें लगवाने की व्यवस्था की गयी है। विधानसभा क्षेत्र के थानों में फरियादियों की शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। उनके साथ अच्छा व्यवहार भी नहीं हो रहा है। जिसे शीघ्र ही दुरूस्त कराया जायेगा। इस सम्मेलन में सचिन यादव, जिलाध्यक्ष राजकुमार राठौर, कल्लू यादव, कम्पिल चेयरमैन उदयपाल यादव, जिलापंचायत सदस्य अभय प्रदीप गंगवार, अनिल गंगवार, नीरज गंगवार, जुगेन्द्र सिंह उर्फ मल्लू यादव, अनबर जमाल, ललित यादव, बलवीर गंगवार, सुरेन्द्र सिंह यादव, विनोद गंगवार आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।