पुलिस की लापरवाही व उदासीनता के कारण कई दिनों से पनप रहा था रोष

Uncategorized

फर्रुखाबाद:मोहम्मदाबाद में बुधवार को हुई फायरिंग व पथराव की घटना के पीछे लोगों में विगत एक सप्ताह से हो रही छुटपुट घटनाओं में पुलिस की निष्क्रियता व लापरवाही के प्रति पनप रहा रोष भी एक प्रमुख कारण रहा। बुधवार को एक पक्ष द्वारा पकड़ कर दिये गये आरोपियों को कोतवाली से छोड़ दिये जाने व विपक्षियों द्वारा छुड़ाये गये आरोपियों का विजय जुलूस दूसरे पक्ष के घरों के सामने से ही निकालने ने तो आग में घी का काम कर दिया।दिन दहाड़े चलीं गोलियों से दुकानदार बाजार बंद कर खिसक लिये। कोई नहीं समझ पा रहा था कि कहां से गोलियों की आवाज अचानक आने लगी। जिसे जहां जगह मिली वह जान बचाकर सुरक्षित जगह तलासने में जुट गया। लेकिन उपद्रवी बाज नहीं आये और देशी व लाइसेंसी असलहों से न जाने कितने राउंड फायरिंगकी गयीं। अचानक चलीं गोलियों से बाजार में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। मौका मिलते ही स्थानीय दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर खिसक लिये। पूरे बाजार में सन्नाटा छा गया। कई घंटे स्थिति नियंत्रित नहीं हो सकी। एक बार तो गोली चलने के दौरान पुलिस के ही पैर उखड़ गये और पुलिस उपद्रवियों को पकड़ने की बजाय वापस हो ली। दोबारा हेलमेट व बुलेटप्रूफ जैकिट पहनने के बाद पुलिस दोबारा एक्शन में आयी। फिलहाल खबर लिखे जाने तक बाजार में सन्नाटा पसरा रहा।

कई घंटे जाम से इटावा बरेली मार्ग पर वाहनों की लगी रहीं लम्बी लाइनें

आरोपी को छोड़ने को लेकर मोहम्मदाबाद मुख्य चौराहे पर लोगों ने तख्त डालकर जाम लगा दिया। महिलायें हाथ में डन्डा लेकर सड़क पर खड़ी हो गयीं। इसी दौरान कोतवाल मोहम्मदाबाद ऋषीपाल सिंह मौके पर पहुंचे और जाम लगाये लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन जाम नहीं खुल सका। जिस पर जाम लगने से इटावा बरेली मार्ग पर वाहनों की लम्बी लम्बी लाइनें लग गयीं। काफी देर जाम न खुलवा पाने में असफल रहे कोतवाल ऋषीपाल सिंह ने मामले की जानकारी आलाधिकारियों को दी। तब मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने जाम लगाये लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोषित लोग अपर पुलिस अधीक्षक से भी भिड़ गये। काफी देर माथापच्ची करने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने जाम खुलवाकर यातायात दुरुस्त करवा पाया।