हजारो जाने बचाने वाले बहादुर को किया सम्मानित

FARRUKHABAD NEWS सामाजिक

फर्रुखाबाद: बीते 7 सितम्बर को रेलवे ट्रेक टूटे होने के कारण ट्रेन को रोकने का सराहनीय कार्य करने वाले युवक को अखिल भारतीय युवा जन सेवा संगठन ने सम्मानित किया|

बीते तीन दिन पूर्व शहर कोतवाली के श्याम नगर मोहल्ले के पीछे रेलवे ट्रेक टूटा होने की जानकारी भोपतपट्टी निवासी पवन कुमार को हुई थी | जिस पर उन्होंने कानपुर जा रही ट्रेन को अपनी लाल शार्ट की झंडी बनाकर उससे ट्रेन रोंक दी थी| जिसके बाद बहादुर पवन सुर्ख़ियों में आया| लेकिन अभी तक किसी सरकारी व गैर सरकारी संगठन ने उसके इस जज्बे का सम्मान नही किया| रविवार को युवा एकता मंच के पदाधिकारी उसके घर पंहुचे और उसे शाल व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया| साथ ही साथ एक प्रतीक चिन्ह भी भेट किया| संगठन ने सरकार से उसे बड़े मंच पर सम्मानित करने की मांग की है |

इस दौरान मोहित गुप्ता, पंकज प्रकाश, अतुल गुप्ता, अवनीश कुमार, राहुल मिश्रा, अभय यादव, शिवम दत्त, निखिल अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे|