सीएचसी से एक माह से गायब चिकित्सक का वेतन रोंका

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० चन्द्र शेखर ने अचानक सीएचसी का दौरा किया जिससे हडकंप मच गया| एक माह से गायब चिकित्सक का उन्होंने वेतन रोंकने के आदेश कर दिये| वही सीएचसी अधीक्षक का भी एक दिन का वेतन काटा गया|
सीएमओ ने सीएचसी में एक्स-रे मशीन चेक की| इसके साथ लैब को भी देखा और साफ-सफाई के निर्देश दिये| उन्हें प्रसव कक्ष में गंदगी मिली जिस पर उन्होंने एएनएम सुमित्रा और माधुरी की फटकार लगा दी| उन्होंने हेपेटाइटिस इंजेक्शन आदि की जानकारी ली, सीएमओ ने इस बात को लेकर भी नाराजगी जाहिर की मरीजों को 102 के बजाए 108 एंबुलेंस से रेफर किया जा रहा है|
बीते तकरीबन एक महीने से गायब चिकित्सक तनीम साबिर का वेतन ही रोंक दिया| वही लापरवाही के चलते सीएचसी अधीक्षक प्रदीप कुमार का भी 1 दिन का वेतन काटा| अस्पताल में गंदगी होने पर प्रभारी डॉ० प्रमित राजपूत को साफ सफाई के कड़े निर्देश देते हुए फटकार लगायी|