शासन को भेजा जायेगा शवदाह गृह निर्माण का प्रस्ताव

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रूखाबाद:कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे जिलाधिकारी ने समिति के माध्यम से प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश जारी किये|
क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि अंगूरीबाग,खानपुर एवं माधवपुर के बीच जाने वाले छोटे नालों के कारण गंगा नदी में नमूना भरने पर रंगीन पानी प्राप्त हो रहा है। इकाईयां चलने की भी शिकायतें प्राप्त हो रही है।डीएम ने नगर मजिस्ट्रेट,क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका फर्रूखाबाद को क्षेत्रों में सुबह 6 बजे से रात्रि में इकाईयों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बन्दी की कार्यवाही के पश्चात भी इकाईयां चालू मिले तो संबंधित के विरूद्ध गम्भीर दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाये| गंगा नदी में गिरने वाले छोटे-छोटे नालों को बन्द/परिवर्तित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि गंगा नदी की जल गुणता को बनाये रखने हेतु लगातार निगरानी बनाए रखें| डीएम ने पांचाल घाट किनारे शवदाह करने वाले स्थानो एवं घाटो पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु ठेका उठाने के निर्देश प्रधान सोता बहादुर को दिये। उन्होंने यह भी कहा कि गंगा के किनारे खुले में शौंच जाने वाले व्यक्तियों एवं गन्दगी फैलाने वालों पर जुर्माना की कार्यवाही करे| प्रधान सोता बहादुरपुर जगह-जगह जुर्माना संबंधित बोर्ड भी लगाए जाये ।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड, अधिशासी अभियन्ता सिचाई, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, एवं संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।