लोक सभा चुनाव के लिये बीजेपी का खिचड़ी फार्मूला

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP राष्ट्रीय

फर्रुखाबाद: आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अभी से अपना तानाबाना बुनना शुरू कर दिया है| जिसके चलते पार्टी ने पुन: बूथों की किले बंदी करने की तैयारी कर ली है| सभी को अपने बूथों को मजबूत करने के साथ ही साथ लोक सभाचुनाव को देखते हुये बीजेपी ने खिचड़ी फार्मूला निकाला है| मकर संक्रांति पर बीजेपी हर मंडल पर खिचड़ी बनायेगी|

शहर के आवास विकास स्थित एक होटल में आयोजित बीजेपी की बैठक में कानपुर व बुन्देलखण्ड के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ओमप्रकाश पंहुचे| जंहा उन्होंने सभी को संगठन मजबूत करने के मंत्र दिये| उन्होंने कहा कि आगामी लोक सभा चुनाव के लिये संगठन को मजबूत करना होगा| साथ ही कुछ दिनों में सहकारिता चुनाव में भी जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी पूरी तैयारी के साथ जुटे और सहकारिता में पार्टी को जीत दिलाये|

उन्होंने कहा कि 9 जनवरी 2018 को नवमतदाता बन रहे लोगो की सूची तैयार करके उनका अभिनन्दन किया जाये| इसके साथ ही साथ 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर मंडल स्तर पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया जाये| जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने कहा की एक प्राइमरी विधालय पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों को गोद लेना है| इस दौरान जिला प्रभारी श्रीकान्त पाठक, भूदेव राजपूत, जिला महामंत्री विमल कटियार, शैलेन्द्र राठौर, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, पूर्व चेयरमैंन विजय गुप्ता, भास्कर ददत्त द्विवेदी, नगर अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता, शिवांग रस्तोगी आदि रहे|