लाइन मैंन व जेई पर लटकी कार्यवाही की तलवार

जिला प्रशासन विद्युत विभाग

फर्रुखाबाद:बिजली चोरी पकड़े जाने के बाद एफआईआर दर्ज ना होने कराने के एवज में 20 हजार रूपये की रिश्वत की मांग करने वाले बिजली कर्मियों का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ था| जिसकी खबर प्रकाशित होने के बाद बिजली कर्मियों पर कार्यवाही की तलबार लटक गयी है| एसडीओ ने जेई से जहां इसको लेकर जवाब तलब किया है तो वहीं, लाइनमैन को हटाने के निर्देश दे दिए हैं। दुकानदार के खिलाफ भी बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज होगी। इसमें लाइनमैन को भी शामिल किया जाएगा।

बीते दो दिन पहले कस्बे में एक दुकानदार के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई। जिसके बाद लाइन मैंन नन्हे रिश्वत के 20 हजार रूपये मांग रहा था| वीडियो में जेई भी नजदीक बैठे दिख रहे थे| खबर प्रकाशित होने के बाद वीडियो भी पावर कार्पोरेशन के अधिकारियों तक पहुंच गया। इस पर अधीक्षण अभियंता एसके मिश्रा ने सख्त रुख अख्तयार किया। अधीनस्थों से इसको लेकर पूरे मामले की जानकारी की है।

एसडीओ शरद प्रताप का कहना है कि पूरा वीडियो देख लिया है। लाइनमैन ही पैसा मांग रहा है। जेई से तीन दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। इसके बाद ही जेई के खिलाफ भी कार्रवाई तय होगी। जिस दुकानदार के यहां चोरी पकड़ी गई थी उसके खिलाफ रिपोर्ट होगी और इसमें लाइनमैन को भी शामिल किया जाएगा। फिलहाल जिस कंपनी से लाइनमैन लगा है उसको हटवाने के लिए कंपनी के प्रमुख को निर्देशित किया जाएगा।