लखनऊ को सुधार की प्रयोगशाला बना गये अटल:पीएम मोदी

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP सामाजिक

लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपना संबोधन उत्तर प्रदेश की जनता के स्वागत के साथ शुरू किया और कहा कि लखनऊ देश को नई दिशा देने वाले अटल बिहारी वाजपेयी का संसदीय क्षेत्र रहा है। अटलजी ने लखनऊ को सुधार की प्रयोगशाला बनाया है। लखनऊ में मेट्रो विस्तार का काम चल रहा है। इस व्यवस्था को सबसे पहले दिल्ली में जमीन पर उतारने का काम अटलजी ने किया था। दिल्ली मेट्रो की सफलता आज पूरे देश में दोहराई जा रही है। अटलजी कहते थे बिना पुराने को संवारे नया नहीं संवरेगा। यह बात उन्होंने नए-पुराने लखनऊ के बारे में कही थी। अमृत योजना जिसमें अटलजी का नाम जुड़ा है, उनकी सोच के साथ पुराने शहरों में दशकों पुरानी व्यवस्था को सुधारा जा रहा है।
जीवन को सरल बनाने का संकल्प मजबूत हुआ
मोदी ने कहा कि करोड़ों देशवासियों के जीवन को सरल, सुगम और सुरक्षित बनाने का हमारा संकल्प आज तीन साल बाद अधिक मजबूत हुआ है। आज उत्तर प्रदेश के शहरों को स्मार्ट बनाने वाली अनेक योजनाओं का शिलान्यास किया गया। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत देश भर में 7 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का काम पूरा हो चुका है। 52 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं पर काम तेजी से चल रहा है। अटलजी ने जो बीड़ा उठाया था, उसे नई बुलंदी देने के लिए हमारी सरकार करोड़ों देशवासियों के साथ मिलकर आगे बढ़ रही है। शहरी ट्रांसपोर्ट में बहुत बड़ा परिवर्तन लाने वाली मेट्रो को सबसे पहले दिल्ली में जमीन पर उतारने का काम अटल जी ने किया था।
जेहिके पांव न जाय बेवांई सो का जानै पीर पराई
पीएम मोदी ने गरीबों के दर्द को-जेहिके पांव न जाय बेवांई सो का जानै पीर पराई-से अपने संबोधन में उभारा और कहा कि वह उसी गरीब की बेहतरी के लिए, उससे मजबूत छत और साफ पीने के पानी के लिए सोचते हैं।पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश से मैं सांसद हूं। इसलिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि के रूप में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए लोगों का स्वागत करता हूं। देश के गरीब, बेघर भाई-बहनों के जीवन को बदलते हुए देखना, जीवन को संतोष देने वाला एक अनुभव है। प्रदर्शनी में देशभर में चल रहे प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी दी गई। कुछ शहरों को पुरस्कृत किया गया। कुछ लाभार्थियों को मकान की चाबियां भेंट की गईं। उनकी आंखों से जो विश्वास झलक रहा था, वह हम सबके लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि जिन शहरों को पुरस्कार मिले हैं, उनके हर नागरिक को, जिनको घर मिला है, उन परिवारों को मेरी तरह से शुभकामनाएं देता हूं। कानून-व्यवस्था में सुधार पर कहा कि सीसीटीवी की निगरानी की वजह से क्राइम रेट में कमी आई है।
चौकीदार नहीं भागीदार का इल्जाम है इनाम
मोदी बोले, मुझ पर एक इल्जाम लगा है कि मैं चौकीदार नहीं, भागीदार हूं। मैं इस इल्जाम को इनाम मानता हूं। मुझे गर्व है कि मैं भागीदार हूं गरीबों की तकलीफों का, मैं भागीदार हूं उस मां की पीड़ा का जो चूल्हे के धुएं में आंखें खराब करती है। मैं भागीदार हूं उस किसान के दर्द का जिसकी फसल सूखे या पाले में बर्बाद हो जाती है, मैं भागीदार हूं उस गरीब परिवार की पीड़ा का जो इलाज के लिए जमीन बेचने को मजबूर हो जाता था। मैं भागीदार हूं उस कोशिश का जो गरीबों को छत दे रही है। मैं भागीदार हूं उस कोशिश का जो युवाओं को रोजगार के अवसर उलब्ध कराए। गरीबी ने मुझे ईमानदारी व हिम्मत दी है। गरीबी की मार को झेला है, देखा है:
टॉप 6 में भारत की अर्थव्यवस्था
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि हमें अगर गरीबी दूर करनी है तो शहरी विकास मिशन के तहत ही दूर कर सकते हैं, क्योंकि सबसे ज्यादा टैक्स और अन्य कलेक्शन शहरी क्षेत्र से ही होता है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जो भारत कभी अर्थव्यवस्था की लिस्ट में 9वें नंबर था वह आज वो टॉप 6 में पहुंच गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 3 शहरों में मेट्रो का संचालन हो रहा है और 3 नए शहरों के लिए कार्य योजना तैयार की गई है। उत्तर प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों के व्यवस्थित विकास पर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काम करेगा।
मोदी ने देखी प्रदर्शनी का अवलोकन
इससे पहले मोदी अपने चार घंटे के कार्यक्रम में शिरकत करने लखनऊ पहुंचे। लखनऊ एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ लखनऊ से सांसद व गृह मंत्री तथा लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने किया। यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचकर मोदी ने नगर विकास विभाग की ध्वजवाही योजनाओं पर आधारित एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत योजना एवं स्मार्ट सिटी मिशन की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी की संबोधन है। पीएम मोदी के संबोधन से पहले केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने विकास और कानून व्यवस्था पर सरकार की प्राथमिकताओं और उपलब्धियों को रेखांकित किया। पीएम ने आवास योजना के लाभार्थियों से सीधे संवाद स्थापित किया।
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी
मोदी ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 60,000 से ज्यादा लाभार्थियों को आवास बनाने के लिए उनके खातों में सीधे 606.86 करोड़ रुपये की धनराशि ट्रान्सफर की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार और रविवार को लखनऊ दौरे के दौरान ग्राम्य विकास विभाग के अनेक कार्यक्रमों तथा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर वह अमृत, स्मार्ट सिटी व प्रधानमंत्री आवास योजना की 3,897 करोड़ रुपये की 99 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। पीएम के दौरे को देखते लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था चौकस है।