बिजली कर्मियों के रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन विद्युत विभाग सामाजिक

फर्रुखाबाद: ऩा गुंडा राज-ना भ्रष्टाचार के नारे के साथ सत्ता में आयी योगी सरकार के सरकारी अफसर व कर्मी इस नारे को पलीता लगाने पर तुले हुये है| बिजली विभाग के कर्मियों का ताजा मामला प्रकाश में आया है| एक वीडियो सोशल मिडिया पर बीते दिन का एक वीडियो वायरल हो रहा है| जिस पर खुलेआम बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज ना कराने के एवज में बिजली कर्मी रिश्वत की मांग कर रहे है| मामला मिडिया में आने से विभाग में खलबली मच गयी है|

राजेपुर क्षेत्र के जेई रंगलाल के साथ लाइन मैंन मुन्ना ने बीते दिन बैंक ऑफ इंडिया के निकट एक टेलीकॉम की दुकान से बिजली चोरी का मामला पकड़ा था| जिसके बाद लाइन मैंन मुन्ना जेई की मौजूदगी में दुकानदार से 20 हजार रूपये की रिश्वत एफआईआर दर्ज न कराने को लेकर मांगी| इसके बाद तकरीबन 15 मिनट तक पूरे मामले पर चर्चा हुई| लाइन मैंन ने कहा की जेई 24 घंटे के भीतर एफआईआर दर्ज करा देंगे यदि रुपया नही दिया था| उसने कई एफआईआर दर्ज करा दी है|

काफी देर चली खीचतान के बाद दुकानदार कुछ रूपये कम करने के लिये कहता है तो लाइन मैंन फिर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की धमकी देता है| इसके बाद ही लाइन मैंन कहता है कि यदि मुकदमा लिख गया तो पुलिस पूरे बीस हजार रूपये लेगी| 19 हजार में भी नही मानेगी| पूरे मामले का वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मिडिया पर वायरल भी कर दिया| जिससे खलबली मची है| जेई रंगलाल ने बताया की वह बैंक में पैसे निकालने गये थे उसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया| कुछ लोगो ने ऊर्जा मंत्री से भी सोशल मिडिया के माध्यम से शिकायत भेजी है| जिससे यह माना जा रहा है कि कार्यवाही हो सकती है| वही अधिशाषी अभियंता ग्रामीण रमेश चन्द्रा ने जेएनआई से बातचीत में कहा कि अभी मामला उनके संज्ञान में नही है| मामला संज्ञान में आने पर दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही जाँच के बाद की जायेगी|