बाढ़ के पानी से बुखार, त्वचा सम्बंधी रोगियों में इजाफा

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) बाढ का पानी अब जान लेवा भी साबित हो सकता है| क्योंकि अब पानी ने अपना काम करना शुरू कर दिया है| जिससे अब बुखार, त्वचा सम्बंधी रोगियों में इजाफा हो गया है| दिन-प्रतिदिन रोगियों की संख्या बढ़ रही है|
बुधवार को सीएमओ डॉ० अरुण कुमार के आदेश पर पीएचसी के चिकित्सक डॉ० गौरव कुमार ने क्षेत्र के गांव करनपुर कुडरी कुंडरी सागरपुर बनारसी पुर माखन नगला रामप्रसाद नगला किरचन फखरपुर गांव में दवा का वितरण किया गया| जिसमे उन्हें ग्रामीणों के तलवे में छाले सर्दी जुखाम बुखार सिर दर्द फाड़ा फुंसी आदि जैसी बीमारियों वाले मरीज अधिक मिले| वही दिन प्रति दिन संख्या मरीजो की बढ़ रही है| उसमे भी त्वचा सम्बन्धित व बुखार के मरीजो में इजाफा हो रहा है| चिकित्सक की टीम ने 300 से ज्यादा मरीजों को दवा वितरण की|इस दौरान टीम में प्रवीण,साबिर हुसैन,आशीष शुक्ला आदि रहे|
तिरपाल पाकर खिले ग्रामीणों के चेहरे
राजेपुर क्षेत्र के गांव बरुआ कंचनपुर,सबलपुर,लायकपुर,जवाहर नगरिया आदि गांव में एडीओ पंचायत अजीत पाठक द्वारा तिरपाल का वितरण किया गया| प्रधान संजीव आदि मौजूद रहे|