धोखाधड़ी करने के मामले में परिचालक सहित दो पर केस

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के गांव कमालुद्दीनपुर निवासी ज्ञानेंद्र ने गांव के ही सुधीर कुमार उर्फ बंटी के खिलाफ धोखाधड़ी से कार बिक्री कर देने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है| वही रोडवेज में संविदा पर नौकरी लगवाने के लिए एक लाख रुपये की ठगी करने के मामले पुलिस ने रोडबेज के परिचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है|

ज्ञानेंद्र ने सुधीर कुमार ऊर्फ बंटी के खिलाफ धोखाधड़ी करने का न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है| वही थाना क्षेत्र के गांव खंडौली निवासी गीतेश कुमार ने जनपद मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के गांव नगला मदारी निवासी रोडवेज परिचालक सौरभ भदौरिया के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। गीतेश ने 9 अप्रैल 2015 को 30 हजार रुपये और 70 हजार रुपये 29 दिसम्बर 2015 को सौरभ को रोडवेज बस स्टैंड फर्रुखाबाद पर दिए। सौरभ ने शीघ्र ही परिचालक की नौकरी में तैनाती कराने के लिए कहा। लेंकिन नौकरी ना लगने पर जब रूपये मांगे तो जान से मारने की धमकी दी गयी|

थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया की न्यायलय के आदेश पर धोखाधड़ी करने का मुकदमा परिचालक के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है|