थाने के बाहर बेहोश पड़ी रही फरियादीे महिला

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:( राजेपुर) अपने पुत्र व पुत्रबधू से प्रताड़ित होकर वृद्ध महिला पुलिस से मदद मांगने जब थाने पंहुची तो पुलिस ने उसे टरका दिया| इसके बाद वह थाने के गेट के बाहर बीच सड़क पर बेहोश होकर गिर गयी| जंहा वह पड़ी रही लेकिन थाने के भीतर से कोई फरियादी महिला को देखने तक नही आया| योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा और उनकी शिकायत सुने जाने को लेकर सक्रिय है| लेकिन निचले स्तर पर महिलाओं के साथ पुलिस का क्या रवैया है यह देखने को मिला| जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रह है| जो मित्र पुलिस का चेहरा उजागर कर रहा है|
थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमापुर निवासी 55 वर्षीय कुसमादेवी पत्नी गया प्रसाद ने बताया कि उसके पुत्र राजू व बहु रीना ने उसके साथ मारपीट की और उसके पास रखे 10 हजार रूपये जबरन लेकर घर स निकाल दिया| महिला जब थाने में शिकायत करने गयी तो पुलिस ने उसे टरका दिया| पहले तो वह थाने के भीतर बेहोश हो गयी उसके बाद पुलिस कर्मियों ने कार्यवाही करने की जगह बाहर का रास्ता दिखा दिया| जिसके बाद महिला थाने से निकली और सड़क के बीचो-बीच बेहोश होकर गिर गयी|
घटना देखकर पास खड़े डायल 100 के एक पुलिस कर्मी ने महिला को होश में लाकर पानी पिलाया| उसे सड़क से नीचे उतार कर बैठाया| अब पुलिस घटना को असत्य साबित करने का प्रयास भी करेगी| लेकिन मामला कुछ भी हो फोटो कभी असत्य नही हो सकती| सीओ अमृतपुर सुरेन्द्र तिवारी ने बताया प्रकरण उनके संज्ञान में नही था| जाँच करायी जायेगी|