डीएम कार्यालय घेरने की छपाई मजदूरों ने बनायी रणनीति

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:छपाई मजदूरों के बेरोजगार हो जाने से आक्रोशित सर्वोदय मंडल ने सैकड़ों मजदूरों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी कार्यालय घेरने की रणनीति बनाई| जिसमें डीएम को ज्ञापन देने के साथ ही जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग भी की जाएगी|
नगर के मोहल्ला अंगूरी बाग में सर्वोदय मंडल ने एक आपातकाल बैठक का आयोजन किया| संगठन के पूर्व महामंत्री लक्ष्मण सिंह एडवोकेट ने कहा कि सैकड़ों वर्ष पुराने छपाई उद्योग को जिला प्रशासन गंगा प्रदूषण के नाम पर अवैध ढंग से बंद कराकर उत्पीड़न कर रहा है| जिससे पर दिन रोजी-रोटी कमाने वाले छपाई,धुलाई,रंगाई,प्रेस,डिजाइनर विज्ञापन बिलिंग व सिलाई आदि से जुड़ा मजदूर बेरोजगार हो गया है|
उन्होंने कहा कि 11 महीने सरकार और जिला प्रशासन को गंगापुर नहीं दिखाई देती है| लेकिन रामनगरिया मेला के दौरान संतो के डर से गंगा प्रदूषण याद आता है| बहुत ही दुख:द बात है सरकार और जिला प्रशासन ने गंगा सफाई के नाम पर 36 हजार करोंड रूपये का बंदर बाँट किया| 11 जनवरी को हमारी मांगों पर निर्णय नहीं लिया तो जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन सत्याग्रह किया जाएगा| बेरोजगार मजदूर को 500 रूपये दिहाड़ी जिला प्रशासन के द्वारा दिए जाने की मांग की गई| इस दौरान रामसागर, सुभाष,मुल्तान सिंह राजेश पाठक, सोनू कुशवाह, सुरेंद्र कुमार, महावीर, राम लखन पाल व वेद प्रकाश आदि रहे|